Gurugram News: गुरुग्राम के पैथ लैब में प्रवेश करते ही चौंक गया सीएम फ्लाइंग स्क्वाड, जांच में फर्जी मिले पेपर
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग दस्ते ने फर्जी पैथ लैब का भंडाफोड़ किया है। यह फर्जी लैब बिनौला औद्योगिक क्षेत्र में एक साल से चलाई जा रही थ ...और पढ़ें
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। सीएम फ्लाइंग स्क्वाड की गुरुग्राम टीम ने बिनौला औद्योगिक क्षेत्र में संचालित फर्जी पैथ लैब का भंडाफोड़ किया। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी भूमिका निभाई। मौके से लैब संचालक राहुल यादव को दबोच कर बिलासपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। मौके से 45 रैपिड टेस्ट किट और चार रजिस्टर सहित कई सामान जब्त किए गए।
छापे के दौरान ब्लड सैंपल से की जा रही थी जांच
बुधवार शाम को सीएम फ्लाइंग स्क्वाड की गुरुग्राम टीम के प्रभारी डीएसपी इंद्रजीत यादव को बीएससी पास एक युवक द्वारा बीडीएन पैथ लैब नाम से फर्जी लैब का संचालन किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी सूचना दी गई। मौके पर एक युवक ब्लड सैंपल की जांच करते मिला।
बिना अनुमति के चल रही थी लैब
पूछताछ में उसने बताया कि वही लैब टैक्निशियन का काम करता है और संचालक भी वही है। इसके बाद उससे संचालन से संबंधित कागजात मांगे गए तो नहीं था। इसके बाद उसे दबोच लिया गया। वह मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले में गांव जोड़िया का रहने वाला है। वर्तमान में रेवाड़ी जिले के गांव बोडिया कमालपुर में रहता है। पिछले एक साल से लैब चला रहा था। उसने इस दौरान 750 से अधिक लोगों के ब्लड की जांच की। उसके बाद जांच करने के बारे में कोई डिग्री नहीं।
फर्जी डिजिटल साइन
आरोपित ने लैब चलाने के लिए जगह प्रति माह 3500 रुपये में किराये पर ली हुई थी। एक रिपोर्ट पर कंचन जैन नामक डाक्टर की डिजिटल साइन है। टीम ने मौके पर डाक्टर को बुलाने के लिए कहा तो उसने कहा कि वह नहीं जानता है। इससे यह भी प्रमाणित हो गया कि वह डा. कंचन जैन के नाम से रिपोर्ट पर फर्जी साइन कर देता था ताकि लोगों को उसके ऊपर शक न हो।
अब तक तीन लैब का हो चुका है खुलासा
सीएम फ्लाइंग स्क्वाड में डीएसपी इंद्रजीत यादव का कहना है कि जैसे ही सूचना मिली वैसे ही टीम को रवाना किया गया। लोगों से अपील है कि जहां कहीं भी उन्हें लगे कि गलत हो रहा है, सूचना दें। जिस समय सूचना मिलेगी उसी समय टीम को मौके के लिए रवाना किया जाएगा। किसी भी हाल में गलत करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि इस साल तीन फर्जी लैब का भंडाफोड़ किया जा चुका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।