Gurugram Crime: पीजी में रह रही 22 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
गुरुग्राम के सेक्टर 12 स्थित पीजी में 22 वर्षीय नीतिका ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह तीन साल से यहां रहकर एक निजी कंपनी में काम कर रही थी। परिवारवालों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है। उनका कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती उसे मजबूर किया गया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 14 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 स्थित पीजी में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने शुक्रवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवारवाले युवती के आत्महत्या करने से हतप्रभ हैं। उनका कहना है कि बेटी इस तरह आत्महत्या नहीं कर सकती है। किसी ने ऐसा कदम उठाने के लिए उसे मजबूर किया है या किसी ने उसे ब्लैकमेल किया है। उन्होंने थाने में लिखित शिकायत देकर जांच की मांग की है।
मृत युवती की पहचान मूल रूप से जम्मू के शरमाल गांव की रहने वाली नीतिका के रूप में की गई। बताया जाता है कि नीतिका तीन साल से गुरुग्राम के सेक्टर 12 इलाके में पीजी में रहकर निजी कंपनी में काम कर रही थीं। नीतिका के साथ पीजी में दो और युवतियां रहती थीं। साथ में रहने वाली युवतियों ने बताया कि वह दोनों भी काम करती हैं।
दरवाजा खोला तो अंदर नीतिका फंदे पर लटकी हुई थीं
शुक्रवार सुबह वह काम पर चली गईं, जब शाम को लौटीं तो दरवाजा बंद था। दरवाजा खोला तो अंदर नीतिका फंदे पर लटकी हुई थीं। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और स्वजन को सूचना दी। शनिवार को जम्मू से परिवार के लोग गुरुग्राम आए। युवती के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके सुपुर्द कर दिया गया। हालांकि, लड़की के परिवारवालों ने थाना पुलिस को मामले में जांच करने के लिए कहा।
नीतिका से उनकी मां से हर रोज बातचीत होती थी
उन्होंने मामला संदिग्ध लगने का आरोप लगाया। मां ने कहा कि नीतिका से उनकी हर रोज बातचीत होती थी। गुरुवार शाम भी दो बार उन्होंने फोन मिलाया था, लेकिन बातचीत नहीं हो पाई थी। शुक्रवार को उन्हें नीतिका की मौत की जानकारी मिली। युवती के चाचा अशोक कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। कहा कि नीतिका के फोन की जांच की जाए। उन्हें ब्लैकमेल करने या किसी के द्वारा दबाव बनाने का शक है।
नीतिका के किसी के साथ रिलेशनशिप में होने का दावा
उन्होंने कहा कि नीतिका किसी के साथ रिलेशनशिप में थीं। आरोप लगाया कि दबाव के कारण ही युवती ने इस तरह का कदम उठाया। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। साथ में रहने वाली लड़कियों और कंपनी कर्मचारियों से भी इस बारे में पूछताछ की जाएगी। फोन हिस्ट्री और काल डिटेल भी खंगाली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।