Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Farmers: किसानों को कैसे मिलेगा उनकी फसल का उचित दाम? यहां पढ़ें नियम और तरीके

    By Vinay Trivedi Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 31 Mar 2025 05:34 PM (IST)

    गुरुग्राम मंडल आयुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने जाटौली मंडी का दौरा किया और फसल खरीद व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह से सुखाकर व साफ करके ही मंडी में लाएं।

    Hero Image
    किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य पाने के लिए ये काम करने होंगे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम मंडल आयुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर फसल खरीद के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर किसानों को अनाज मंडी में अपनी फसल बेचते समय कोई परेशानी आती है तो उसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें।

    मंडल आयुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने सोमवार को जाटौली मंडी में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंडल आयुक्त ने मंडी का निरीक्षण करते हुए फसल खरीद प्रक्रिया को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

    इस दौरान पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच भी उनके साथ थे। मंडल आयुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार जहां किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कृषि उत्पादन के दौरान हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है, वहीं उनकी फसलों की खरीद प्रक्रिया को भी पारदर्शी तरीके से करने के लिए सजग है।

    उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को बिजली, पानी, शौचालय व टोकन आदि सहित किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खरीद के दौरान बारदाना भी पर्याप्त संख्या में होना चाहिए। अगर बारदाना कम है तो इस बारे में उच्च अधिकारियों से संपर्क करें।

    आढ़तियों के पास बारदाना सिलाई के लिए तिरपाल, झरना, वजन, पर्याप्त लेबर व पर्याप्त संख्या में सिलाई मशीनें होनी चाहिए। उन्होंने मंडी के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों व किसानों से भी बातचीत की। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह से सुखाकर व साफ करके ही मंडी में लाएं, ताकि उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके।

    उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियां ​​यह सुनिश्चित करेंगी कि किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ मिले और खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चले।

    54663 क्विंटल सरसों की आवक हो चुकी

    मार्केट कमेटी सचिव विपिन यादव ने बताया कि पटौदी मंडी में अब तक 54663 क्विंटल सरसों की आवक हो चुकी है, जिसका उठान हैफेड द्वारा किया जा रहा है। 30 मार्च की शाम तक मंडी से 35 हजार क्विंटल सरसों का उठान हो चुका है।

    इस अवसर पर डीएम हैफेड सुरेश वैद, जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी गुरुग्राम विनय यादव, हैफेड प्रबंधक अरुण कुमार, दिलीप सिंह पहलवान, व्यापार मंडल से जिला अध्यक्ष दिनेश गोयल, मंडी प्रधान अजय मंगला, पार्षद आनंद भूषण गोयल सहित अन्य व्यापारी व किसान मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: Haryana Farmers: हरियाणा के इस जिले में शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, इतने घंटे में खाते में आ जाएंगे पैसे