गुरुग्राम के इंडी होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; पुलिस जांच में सामने आया ये सच
गुरुग्राम के इंडी होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल से हड़कंप मचा है। सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे भेजे गए इन ई-मेल्स ने शहर के पांच इंडी होटलों को निशाना बनाया है। पुलिस ने डॉग और बम स्क्वायड की टीम को मौके पर भेजा है लेकिन जांच में सभी मेल फर्जी पाए गए हैं। पुलिस मेल भेजने वाले आरोपित की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा में गुरुग्राम के इंडी होटलों को बम से उड़ाने के धमकी भरे मेल आए हैं। ये मेल सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे भेजे गए। गुरुग्राम में इंडी की श्रृंखला के पांच होटल हैं। ये सेक्टर 45, साइबर हब समेत अन्य जगहों पर हैं।
होटल प्रबंधकों ने इसकी सूचना गुरुग्राम पुलिस को दी। इस पर डॉग और बम स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की।
पुलिस के अनुसार, ये सभी मेल फर्जी हैं। सिर्फ डराने के लिए किए गए हैं। पुलिस मेल भेजने वाले आरोपित की पहचान करने की कोशिश कर रही है। जिस सिस्टम से मेल भेजा गया है, उसका आईपी एड्रेस की जांच की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले गुरुग्राम के मॉल और पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद, दिल्ली पुलिस के पीआरओ संजय त्यागी ने सोमवार को बच्चों और स्कूल की सुरक्षा का आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस जल्द ही ई-मेल के स्रोत तक पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
"ई-मेल मिलने के तुरंत बाद, पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस की टीमें सभी जगहों पर पहुंच गई हैं। हम सभी स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं और मैं सभी अभिभावकों और दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पुलिस बच्चों और स्कूल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और इसे सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही, हम जल्द ही ई-मेल के स्रोत तक पहुंचेंगे और कार्रवाई करेंगे।"
संजय त्यागी ने एएनआई को बताया। इससे पहले आज, राष्ट्रीय राजधानी के 40 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी मिली और 30,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी गई।
30,000 अमेरिकी डॉलर नहीं मिले तो विस्फोट कर दूंगा
धमकी भरे मेल में लिखा था, "मैंने इमारत के अंदर कई बम (लीड एजाइड, डेटोनेटर में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक यौगिक) लगाए हैं। मैंने इमारत के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे। आप सभी को पीड़ा सहनी होगी और अपने अंग खोने पड़ेंगे। अगर मुझे 30,000 अमेरिकी डॉलर नहीं मिले, तो मैं बम विस्फोट कर दूँगा।"
यह भी पढ़ें- 'हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे', ममता की बांग्लादेश को खरी-खरी, कहा- किसी में हिम्मत नहीं कि बंगाल-बिहार...
इस बीच, दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में डर का माहौल पैदा कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।