Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP में शामिल होने के एक सप्ताह बाद मिला अवध ओझा को इनाम, टिकट मिलने पर बोले- मैं सबकुछ...

    By Geetarjun Edited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 09 Dec 2024 04:03 PM (IST)

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कोचिंग संस्थान चलाने वाले शिक्षक अवध ओझा (Avadh Ojha) का भी नाम है जो हाल ही में आप से जुड़े हैं। अवध ओझा को मनीष सिसोदिया वाली सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

    Hero Image
    पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे अवध ओझा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। AAP Candidates List: आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कोचिंग संस्थान चलाने वाले शिक्षक अवध ओझा का भी नाम है, जो हाल ही में आप से जुड़े हैं। अवध ओझा को मनीष सिसोदिया वाली सीट से प्रत्याशी बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप से विधायकी के लिए टिकट मिलने के बाद अवध ओझा (Avadh Ojha) का बयान भी सामने आया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी का आभार जताया है।

    अवध ओझा ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा,

    शिक्षा सेवा का साधन है। 

    मैं आभार प्रकट करता हूं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी का, जिन्होंने मुझ जैसे सामान्य शिक्षक पर भरोसा किया और मौका दिया। पटपड़गंज से सिसोदिया जी का शिक्षा संकल्प जारी रहेगा।

    भाई मनीष सिसोदिया जी का शिक्षा के प्रति अतुलनीय योगदान है, उनकी शिक्षा यात्रा को आगे बढ़ा सकूं, मैं अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार हूं। संघर्ष की पहचान भाई संजय सिंह जी का कोटि कोटि धन्यवाद। आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार।

    सिसोदिया और अवध ओझा यहां से लड़ेंगे चुनाव

    पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वह अब तक पटपड़गंज से चुनाव लड़ते आए थे और यहां से तीन बार विधायक चुने गए थे। अब पटपड़गंज विधानसभा से AAP ने अवध ओझा को टिकट दिया है।

    दो दिसंबर को आप में हुए थे शामिल

    अवध ओझा एक सप्ताह पहले यानी दो दिसंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हुए थे। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। ओझा ने उसी दिन विधानसभा चुनाव में आप के टिकट से उतरने के संकेत दे दिए थे।

    ये भी पढ़ें- AAP Candidate 2nd List: दिल्ली चुनाव के लिए आप की दूसरी लिस्ट जारी, 20 उम्मीदवारों को कहां से मिला टिकट?

    पार्टी के आदेश का करेंगे पालन

    आप में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा था कि अब वो आप में शामिल हो चुके हैं। पार्टी का जो भी आदेश होगा, उसी के तहत काम करेंगे। ओझा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए काम से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा यही कहना है कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है, जो पिएगा वो दहाड़ेगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी कहते थे दो क्षेत्रों में देश के अच्छे दिमागों को आगे बढ़ना चाहिए, एक शिक्षा और एक राजनीति।