गुरुग्राम में 51 मंजिला ट्रंप टावर्स तैयार, लॉन्च के पहले ही दिन 15 करोड़ से 125 करोड़ तक बिके थे लग्जरी अपार्टमेंट
गुरुग्राम के रियल एस्टेट बाजार में लक्जरी हाउसिंग की मांग बढ़ रही है। ट्रंप ब्रांड के दो प्रोजेक्ट्स को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। सेक्टर-65 में पहला प्रोजेक्ट डिलीवरी के करीब है जबकि सेक्टर-69 में दूसरा प्रोजेक्ट लॉन्च के पहले ही दिन बिक गया। इस प्रोजेक्ट में 8 से 15 करोड़ रुपये के अपार्टमेंट्स और 125 करोड़ के पेंटहाउस शामिल हैं।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। साइबर सिटी की रियल एस्टेट मार्केट में ब्रांडेड लक्जरी हाउसिंग की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में ट्रंप ब्रांड के दोनों प्रोजेक्ट्स को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
सेक्टर-65 में पहला प्रोजेक्ट ट्रंप टावर्स दिल्ली-एनसीआर अब डिलीवरी के अंतिम चरण में है, जबकि सेक्टर-69 में दूसरा नया प्रोजेक्ट ट्रंप रेजिडेंसेस गुरुग्राम लॉन्च के पहले ही दिन पूरी तरह बिक गया था।
दूसरा प्रोजेक्ट पहले दिन ही हुआ था सोल्ड आउट
बता दें कि नया प्रोजेक्ट स्मार्ट वर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स की साझेदारी में लॉन्च हुआ है। इसमें कुल 298 अल्ट्रा-लक्जरी अपार्टमेंट्स 8 से 15 करोड़ रुपये के बीच की कीमत पर बेचे गए। इसके साथ ही 125 करोड़ के पेंटहाउस भी पहले दिन ही सोल्ड आउट हो गए।
कुल मिलाकर पहले ही दिन प्रोजेक्ट में 3,250 करोड़ की रिकॉर्ड बिक्री हुई। यह प्रोजेक्ट दो 51 मंजिला टावर्स में विकसित किया जा रहा है। स्मार्ट वर्ल्ड इसका निर्माण और कस्टमर सर्विस संभाल रही है जबकि ट्रिबेका डिजाइन, मार्केटिंग और बिक्री का काम देख रही है।
वर्ल्ड क्लास लाइफ स्टाइल चाहते हैं भारत के लोग
भारत में ट्रंप ब्रांड के फिलहाल पांच रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट हैं जिसमें मुंबई, पुणे, कोलकाता में एक-एक और गुरुग्राम में दो हैं। ट्रंप ब्रांड को भारत में लाने वाली ट्रिबेका डेवलपर्स की ट्रंप आर्गनाइजेशन के साथ 13 साल पुरानी साझेदारी है। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर यानी एरिक ट्रंप 2018 और 2022 में भारत आ चुके हैं।
स्मार्ट वर्ल्ड के फाउंडर पंकज बंसल का कहना है कि भारत में अब लोग वर्ल्ड क्लास लाइफ स्टाइल चाहते हैं। ट्रंप रेजिडेंसेस की जबरदस्त बिक्री यही दर्शाती है। ट्रिबेका के फाउंडर कल्पेश मेहता का कहना है कि यह भारत की सबसे बड़ी लक्जरी डील्स में से एक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।