दिल्ली-NCR में यहां ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की नई पहल, 'अब चालान नहीं सलाम मिलेगा'
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने चालान नहीं सलाम मिलेगा नामक एक नई यातायात जागरूकता मुहिम शुरू की है। इसका उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना है। हर महीने यातायात नियमों का पालन करने वाले पांच ट्रैफिक हीरो को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक मित्र चुने जाएंगे और चालान डेटा को सार्वजनिक किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों में यातायात जागरूकता को लेकर नई मुहिम शुरू की गई है। डीसीपी ट्रैफिक डा. राजेश मोहन ने अपने कार्यालय में मंगलवार शाम इस मुहिम का शुभारंभ किया। उनके साथ ट्रैफिक पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
डा. राजेश मोहन ने बताया कि इस अनोखी मुहिम की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के पालन करने के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करना, उनको सुरक्षित रखना है।
नई मुहिम का नाम "चालान नहीं सलाम मिलेगा" रखा गया है। इसके तहत एएनपीआर कैमरा की सहायता से यात्रा के दौरान वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों के पालन करने वाले पांच ट्रैफिक हीरो को हर महीने चुना जाएंगा और उनको सम्मानित भी किया जाएगा।
जिनका चालान अभी तक नहीं हुआ है उन पांच लोगों को ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा। यातायात पुलिस के साथ स्वेच्छा से काम करने जैसे हादसों को कम करने के लिए सुझाव देना, चौक चौराहों पर यातायात पुलिस के साथ मिलकर काम करने वाले ट्रैफिक मित्र भी चुने जाएंगे।
उनके लिए हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी। प्रत्येक सप्ताह होने वाले चालान के डाटा को भी सार्वजनिक किया जाएगा, ताकि उन चालान को देखकर और उनसे शिक्षा लेकर यातायात नियमों का पालन अधिक से अधिक कराया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।