गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड रोड पर GMDA की मेन पाइपलाइन टूटने से एक्सप्रेस-वे धंसा, दो साल में चौथी बार हुई घटना
गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड रोड सुभाष चौक के पास जीएमडीए की पाइपलाइन टूटने से बार-बार धंस रहा है। दो साल में यह चौथी घटना है जिससे यात्रियों की सुरक्षा ख ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बादशाहपुर। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड रोड सुभाष चौक से आगे एक जगह दो साल में चार बार धंस चुका है। जीएमडीए की मेन पाइपलाइन टूटने से करीब 2000 करोड़ रुपये की लागत से बना एक्सप्रेसवे कल लगातार धंसने की घटना को जीएमडीए और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इस बार कोई घटना नहीं हुई।
पिछले बार इसके धंसने से एक स्कूल बस का पहिया गड्ढे में चला गया था। गनीमत यह थी कि बस में उस समय बच्चे मौजूद नहीं थे। एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जीएमडीए और एनएचएआइ के अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेने के बजाय एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं।
करीब 11 किलोमीटर का इस एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड रोड बना
सुभाष चौक से बादशाहपुर के पार तक करीब 11 किलोमीटर का इस एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड रोड बना हुआ है। एलिवेटेड रोड सुभाष चौक से शुरू होता है। सुभाष चौक के पास एलिवेटेड रोड के शुरू होने के प्वाइंट पर जीएमडीए की सीवर लाइन टूटने से एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा धंस गया।
एक्सप्रेसवे का निर्माण ओरिएंटल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने किया
एक्सप्रेसवे का निर्माण ओरिएंटल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने किया है। इसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी कंपनी की ही है। हादसे की जानकारी मिलते ही ओरिएंटल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी और जीएमडीए के अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। ओरिएंटल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि एक्सप्रेसवे के नीचे से जीएमडीए की मेन सीवर लाइन जा रही है। इस सीवर लाइन का पाइप टूटने से एक्सप्रेसवे धंसा है।
मेन सीवर लाइन को शिफ्ट करने का भेजा गया प्रस्ताव
जीएमडीए के अधिकारियों का कहना है कि एक्सप्रेसवे का निर्माण करते समय इस मेन सीवर लाइन को शिफ्ट करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से प्रस्ताव भेजा गया था। एनएचएआइ ने इस प्रस्ताव को नहीं माना। सीवर लाइन के ऊपर ही एक्सप्रेसवे का निर्माण कर दिया। अब इस सीवर लाइन को शिफ्ट करना नामुमकिन है।
कब-कब हुई धंसने की घटना
- दिसंबर 2023 में सीवर लाइन टूटने से पहली बार हादसा हुआ था एक्सप्रेसवे के धंसने का
- जुलाई 2024 में दूसरी बार धंसा था एक्सप्रेसवे
- सितंबर 2024 में तीसरी बार घटना हुई थी एक्सप्रेस वे के धंसने की
- 1944 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया था गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड रोड
- 11 किलोमीटर लंबा है गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड रोड

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।