Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले चार गिरफ्तार, पूछताछ में उगला वारदात का सच; तोड़ी थी 11 लाख की बाइक

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 06:13 PM (IST)

    गुरुग्राम में एंबियंस मॉल के पास बाइक राइडर्स के साथ मारपीट और 11 लाख रुपये की बाइक तोड़ने के मामले में पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला कि सड़क पर इशारों के बाद गुस्से में आकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    Hero Image
    गुंडागर्दी कर राइडर की बाइक तोड़ने वाले स्कार्पियो सवार चार आरोपित गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में एंबियंस मॉल से पचगांव की तरफ जा रहे एक बाइक राइडर को रोककर गुंडागर्दी करने, 11 लाख रुपये की बाइक तोड़ने और मारपीट करने के मामले में स्कॉर्पियो सवार चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-37 थाना पुलिस ने सभी को मंगलवार को खेड़कीदौला टोल प्लाजा से पकड़ लिया। ये आरोपित दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। आरोपितों की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर के ओम विहार के भानू शर्मा, दयालसर कालोनी के दीपक सिंह, शुक्र बाजार की प्रज्ञा शर्मा और साउथ एक्सटेंशन पार्ट तीन के रजत सिंह के रूप में की गई।

    सेक्टर-37 थाने में दर्ज कराई थी एफआईआर 

    बताया गया कि इन सभी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपितों के राइडर की बाइक तोड़ने और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में गुरुग्राम के सेक्टर-46 की आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हार्दिक शर्मा ने सेक्टर-37 थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

    स्कॉर्पियो में सवार थे आरोपी

    उन्होंने बताया था कि वह रविवार सुबह अपनी कावासाकी जी-900 मॉडल की बाइक से दोस्तों के साथ एंबियंस माल से पचगांव की तरफ जा रहे थे। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जब वह चल रहे थे तो पीछे से आए एक स्कॉर्पियो गाड़ी सवार कुछ लोगों ने बाइक राइडर ग्रुप को परेशान करने की कोशिश की।

    शरीर के अन्य हिस्सों में भी आईं चोटें

    बताया कि कई बार कट मारे गए, इससे वह बाल-बाल गिरने से बच गए। जब इन लोगों ने अपनी बाइक रोकी तो आरोपितों ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी उनके सामने लगा दी। चारों आरोपित नशे में लग रहे थे। इन्होंने गाड़ी से निकालकर बेसबाल बैट व डंडों से हार्दिक की बाइक तोड़ दी और हेलमेट पर भी प्रहार किया। मारपीट में हार्दिक के शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई थीं।

    आरोपितों से की जा रही पूछताछ

    पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपितों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ये स्कॉर्पियो से घूमने के लिए निकले थे। बाइक राइडर्स और आरोपितों के बीच सड़क पर चलने के दौरान इशारे में कुछ बातचीत हुई।

    यह भी पढ़ें- VIDEO: गुरुग्राम में स्कॉर्पियो सवारों की गुंडागर्दी, इंजीनियर बाइक राइडर की मोटरसाइकिल में तोड़फोड़; 11 लाख है कीमत

    सके बाद आरोपितों ने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया। भानू दिल्ली में जिम का संचालन करता है। दीपक इसी जिम में ट्रेनर है। आरोपित प्रज्ञा क्रिकेट ग्राउंड लीज पर लेकर अपना काम करता है। रजत फिलहाल कोई काम नहीं करता।