Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: गुरुग्राम में स्कॉर्पियो सवारों की गुंडागर्दी, इंजीनियर बाइक राइडर की मोटरसाइकिल में तोड़फोड़; 11 लाख है कीमत

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 04:41 PM (IST)

    गुरुग्राम में स्कॉर्पियो सवारों ने बाइक राइडर को रोककर गुंडागर्दी की जिसमें उसकी महंगी बाइक तोड़ दी गई। द्वारका एक्सप्रेसवे के पास हुई इस घटना में राइडर से मारपीट भी की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगे विस्तार से जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।

    Hero Image
    गुरुग्राम में स्कॉर्पियो सवारों की खुलेआम गुंडागर्दी। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में एंबियंस मॉल से पचगांव की तरफ जा रहे एक बाइक राइडर को रोककर स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने गुंडागर्दी की। सेक्टर 37 थाना क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे के पास बाइक राइडर से मारपीट कर उसकी महंगी बाइक तोड़ दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुंडागर्दी का यह वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित बाइक राइडर की शिकायत पर सेक्टर 37 थाना पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    बाइक की कीमत करीब 11 लाख रुपये

    घटना रविवार सुबह की है। गुरुग्राम के सेक्टर 46 निवासी आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हार्दिक शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बाइक राइडिंग करते हैं। उनके पास कावासाकी जी-900 माडल की बाइक है। इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये है। रविवार सुबह वह अपने बाइक राइडर दोस्तों के साथ एंबियंस मॉल के पास एकत्रित होकर नाश्ते के लिए पचगांव की तरफ जा रहे थे।

    दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जब वह चल रहे थे तो पीछे से आए एक स्कार्पियो गाड़ी सवार कुछ लोगों ने बाइक राइडर ग्रुप को परेशान करने की कोशिश की। कई बार कट मारे गए, लेकिन बाइक राइडर बाल-बाल गिरने से बच गए।

    इस पर हार्दिक व अन्य लोगों ने खेड़कीदौला टोल प्लाजा से पहले द्वारका एक्सप्रेसवे के पास अपनी-अपनी बाइक सड़क किनारे रोक ली और स्कॉर्पियो को जाने के लिए कहा। स्कार्पियो सवार लोगों ने अपनी गाड़ी बाइकों के आगे लगा दी और गाड़ी से नीचे आकर झगड़ा करने लगे।

    हार्दिक की बाइक में तोड़फोड़ की

    हार्दिक ने बताया कि गाड़ी से उतरे पांच से ज्यादा लोग शराब के नशे में लग रहे थे। उन्होंने गाड़ी के अंदर से बेसबाल बैट और डंडे निकाले। इसके डर से अन्य बाइक राइडर वहां से आगे बढ़ गए। हार्दिक उनके बीच फंस गए। आरोपितों ने डंडों से हार्दिक की बाइक में तोड़फोड़ की। उनका हेलमेट खींचकर मारने की कोशिश की। हार्दिक बार-बार उनसे माफी मांगते रहे, लेकिन उन्होंने कोई रहम नहीं बरता।

    आरोपितों ने बेसबाल बैट हार्दिक के हेलमेट पर भी मारा। इसमें वह बाल-बाल गए। इसके बाद हाथ-पैरों में भी कई वार किए। भीड़ इकट्ठी होने पर आरोपित वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मारपीट में घायल हुए हार्दिक को परिवार के लोगों ने सीके बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल इनका इलाज चल रहा है।

    बाइक राइडरों के हेलमेट पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुआ वीडियो

    मारपीट की यह घटना अन्य बाइक राइडरों के हेलमेट पर लगे बाडी कैमरे में रिकार्ड हो गई। इस वीडियो में साफ तौर पर स्कार्पियो सवार लोगों की गुंडागर्दी दिख रही है। यह वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ।

    वहीं हार्दिक ने भी रविवार रात घटना की शिकायत सेक्टर 37 थाना पुलिस को दी। कैमरे में रिकार्ड हुए वीडियो में दिख रहे स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर बाइक राडइरों के ग्रुप ने आरोपितों की पहचान की। बताया जाता है कि सभी आरोपी जिम ट्रेनर हैं और इनका दिल्ली के किसी इलाके में जिम है।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम यौन उत्पीड़न: आरोपित पोर्न एडिक्ट, दो मिनट की जगह बहाने से रूम में बिताए थे 16 मिनट

    पुलिस प्रवक्ता एएसआइ संदीप कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।