Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम वालों को लिए गुड न्यूज, अक्टूबर तक हो जाएगी शहर की सभी सड़कों की मरम्मत

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 11:33 AM (IST)

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम की सभी सड़कों को अक्टूबर तक दुरुस्त करने का आदेश दिया है। दैनिक जागरण के अभियान के बाद सड़कों की मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा। पीडब्ल्यूडी एचएसवीपी और नगर निगम मिलकर काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी है ताकि नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके।

    Hero Image
    जगह- जगह इस तरह बने है सड़क पर गड्ढें ...यह तस्वीर है सेक्टर 49 की।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। अगले महीने के अंत तक वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई सभी सड़कों की मरम्मत हो जाएगी। इसके लिए सभी विभागों ने एस्टीमेट तैयार कर लिया है। ट्रेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही अगले तीन हफ्तों में मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जानकारी उपायुक्त अजय कुमार ने शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दी। मुख्यमंत्री ने साइबर सिटी की एक-एक सड़क के बारे में जानकारी हासिल की और निर्धारित समय सीमा के भीतर मरम्मत का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

    पिछले कई महीनों से साइबर सिटी की अधिकतर सड़कों की हालत दयनीय है। लगातार वर्षा के बाद हालत और अधिक खराब हो चुकी है। कई सड़कों की हालत ऐसी है कि पता ही नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क।

    शहर की दुर्दशा को देखते हुए दैनिक जागरण ने अभिशप्त बनता शहर नाम से अभियान चलाया। इसका असर दिखने लगा है। सफाई को लेकर दो दिन पहले मेगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी हिस्सा लिया। इससे काफी हद तक शहर की तस्वीर बदली है। हालांकि इसके ऊपर लगातार ध्यान देने की आवश्यकता है।

    अब सड़कों की हालत सुधारने को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों की बैठक लेना यह दर्शाता है कि जल्द ही तस्वीर बदलेगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सभी विभाग समयबद्ध तरीके से कार्य पूरे करें, ताकि नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध हो सके। जहां भी बरसात के कारण सड़कों को नुकसान हुआ है, वहां प्राथमिकता के आधार पर काम तेजी से किया जाए।

    मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि बरसात के समय क्षतिग्रस्त हुई सभी सड़कों का जीर्णोद्धार और सुदृढ़ीकरण कार्य हर हाल में अक्टूबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

    पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) विभाग की 23 किलोमीटर लंबाई की 29 सड़कों की मरम्मत के लिए 17 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। टेंडर फ्लोट की प्रक्रिया के बाद अगले तीन हफ्तों में कार्य शुरू कर दिया जाएगा।हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की सेक्टर-37 स्थित 46 सड़कों (कुल लंबाई 5.25 किलोमीटर) पर 3.25 करोड़ रुपये की लागत से काम अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

    पटौदी क्षेत्र में 72 सड़कों (कुल लंबाई 13 किलोमीटर) की मरम्मत हेतु 9 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की 110 सड़कें हैं, जिनमें मानसून के दौरान बुढ़ेड़ा क्षेत्र की 2 सड़कें प्रभावित हुई थीं। इन पर जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।

    हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआइआइडीसी) के मानेसर क्षेत्र में 6 स्थानों पर जीर्णोद्धार कार्य होना है, जिनमें से 5 का कार्य आवंटित कर दिया गया है जबकि एक अभी टेंडर प्रक्रिया में है।

    नगर निगम गुरुग्राम ने जीर्णोद्धार के लिए 110 किलोमीटर की सड़कों को चिन्हित किया है, जिन पर करीब 60 करोड़ का खर्च आएगा। नगर निगम गुरुग्राम ने सितंबर माह के अंत तक सभी गड्ढों को भरने तथा अक्टूबर माह के अंत तक सभी सड़कों का जीर्णोद्धार और सुदृढ़ीकरण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

    बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, मानेसर निगमायुक्त आयुष सिन्हा, एचएसआइआइडीसी से डीजीएम अरुण गर्ग, एचएसएएमबी बोर्ड से डा. सूरज वर्मा, डीटीपी (ई) अमित मधौलिया, पंचायती राज से कार्यकारी अभियंता अजय शर्मा, जिला परिषद से कार्यकारी अभियंता सुधीर मोहन सहित लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एनएचएआइ और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी शामिल रहे।