Gurugram : सड़क हादसों का कहर, अलीमुद्दीनपुर गांव के पंच समेत दो की मौत, कई घायल
Gurugram में सड़क हादसों में अलीमुद्दीनपुर गांव के पंच समेत दो लोगों की जान चली गई। फरुखनगर में कंटेनर ने बाइक को टक्कर मारी जिसमें पंच की मौत हो गई। ग्वाल पहाड़ी में ट्रैक्टर टैंकर ने किशोर को रौंद दिया। वजीराबाद में ऑटो ने बाइक सवार को घायल कर दिया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: Gurugram में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में गांव अलीमुद्दीनपुर के पंच समेत दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया। स्वजन की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपित चालकों की तलाश शुरू कर दी है।
फरुखनगर थाना क्षेत्र में रविवार रात आठ बजे कंटेनर की टक्कर से बुलेट बाइक सवार की मौत हो गई और एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस ने मृतक की पहचान अलीमुद्दीन गांव निवासी तेजपाल के रूप में की। तेजपाल गांव के पंच थे।
बताया जाता है कि पंच तेजपाल अपने दोस्त खेड़ा खुर्मपुर निवासी लक्ष्मण के साथ बुलेट बाइक से वजीरपुर से फरुखनगर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में वजीरपुर रोड पर बिजली पावर हाउस के पास पीछे से आए कंटेनर ने बुलेट में टक्कर मार दी। इसके बाद कंटेनर का पिछला टायर तेजपाल के ऊपर से गुजर गया।
आसपास के लोग दोनों को नजदीक के ही निजी अस्पताल ले गए। यहां तेजपाल को मृत घोषित कर दिया गया। लक्ष्मण का इलाज जारी है। आसपास के लोगों ने बताया कि बुलेट बाइक को टक्कर मारने के बाद आरोपित कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।
16 वर्षीय किशोर चल रहा था बाइक, पहले मारी टक्कर फिर भागने के दौरान टैंकर चढ़ाया
ग्वाल पहाड़ी चौकी क्षेत्र में सोमवार दोपहर ASF बिल्डिंग के पास पीछे से आए टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। किशोर की पहचान ग्वाल पहाड़ी निवासी संदीप के रूप में की गई। संदीप के बाबा रामकृष्ण ने इस मामले में टैंकर चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया।
उन्होंने बताया कि वह मांडी रोड दिल्ली बार्डर पर रेहड़ी लगाते हैं। उनके पोते संदीप सामान खरीदकर रेहड़ी पर जा रहे थे। रास्ते में आरोपित चालक ने पीछे से पहले टक्कर मार दी फिर भागने के दौरान संदीप पर टैंकर चढ़ा दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
राॅन्ग साइड से आए ऑटो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल
राॅन्ग साइड से आए ऑटो की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। वजीराबाद से DLF फेज -5 जा रहे बाइक सवार व्यक्ति को सोमवार शाम AIT चौक पर राॅन्ग साइड से आए ऑटो ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
वजीराबाद निवासी संजीत ने बताया कि वह ड्राइवर हैं। ड्यूटी के बाद सोमवार शाम बाइक से बाद घर जा रहा था। इसी दौरान AIT चौक से जब वह सेक्टर 54 जाने के लिए मुड़े तो अचानक राॅन्ग साइड से आए ऑटो ने टक्कर मार दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।