Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीव चौक पर भटक रहे परीक्षार्थी को एसीपी ट्रैफिक ने केंद्र पर छोड़ा, असमर्थ छात्रों ने पुलिस का किया धन्यवाद

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 11:21 PM (IST)

    गुरुग्राम पुलिस ने सीईटी परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की मदद की। रेवाड़ी के प्रियांशु जैसे कई परीक्षार्थी रास्ता भटक गए थे जिन्हें पुलिस ने परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया। हैदराबाद से आए एक परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड प्रिंट कराकर दिया गया। केएमपी पर टायर पंचर होने पर भी पुलिस ने मदद की। शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई।

    Hero Image
    राजीव चौक पर भटक रहे परीक्षार्थी को एसीपी ट्रैफिक ने केंद्र पर छोड़ा।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। रेवाड़ी के करोली गांव में रहने वाले प्रियांशु सीईटी परीक्षा देने के लिए गुरुग्राम आए थे। यहां राजीव चौक के पास पहुंचे तो भटक गए और इधर-उधर घूमकर परेशान हो गए। परीक्षा को 30 मिनट ही बचे थे। इतने में उनके सामने एसीपी ट्रैफिक वेस्ट जय सिंह की गाड़ी पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयसिंह ने परेशान हो रहे युवक से कारण पूछा तो पता चला कि वह परीक्षार्थी हैं। तुरंत ही उन्होंने प्रियांशु को अपनी गाड़ी में बिठाया और सेक्टर 12 स्थित परीक्षा केंद्र तक छोड़ा। समय से पहुंचने पर युवक ने गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।

    प्रियांशु की तरह ही रविवार को ऐसे 43 परीक्षर्थियों को परीक्षा केंद्र तक गुरुग्राम पुलिस ने पहुंचाने में मदद की। ये परीक्षार्थी या तो रास्ता भटकर दूसरे केंद्र पहुंच गए थे या परीक्षा केंद्र ढूंढ़ने में असमर्थ थे। इसी तरह एक परीक्षार्थी हैदराबाद से परीक्षा देने गुरुग्राम आया था औए वह अपना एडमिट कार्ड भूल गया था। बादशाहपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने उस परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड प्रिंट कराकर उसे उसके परीक्षा केंद्र तक छोड़ा।

    केएमपी के सात-ए टोल प्लाजा के नजदीक एक गाड़ी का टायर पंचर हो गया था। इसमें तीन परीक्षार्थी सवार थे। वहां पर उपस्थित यातायात पुलिस कर्मचारियों ने टायर पंचर लगाने वाले मिस्त्री को बुलाकर उनकी गाड़ी के टायर में पंचर लगवाया। इसके कारण वह सही समय पर आपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सके। सोहना सदर थाना प्रभारी ने भी अपनी सरकारी गाड़ी से एक परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया। समय पर पहुंचने पर सभी ने पुलिस की तारीफ की।

    शांतिपूर्ण निपटी परीक्षा

    दो दिनों तक शहर के कई केंद्रों में चली सीईटी परीक्षा को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने अतिरिक्त जवानों को सड़क पर तैनात किया था। शनिवार और रविवार का दिन होने के कारण सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम रहा। परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के छूटने के दौरान पुलिसकर्मियों को यातायात प्रबंधन में मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, दोनों दिनों के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हो गई।