गुरुग्राम में ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने आत्महत्या, जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा
गुरुग्राम में गढ़ी हरसरु के पास एक महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान रविता के रूप में हुई है जो मानसिक रूप से परेशान थी और उसका इलाज चल रहा था। पति के अनुसार वह सुबह अचानक लापता हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गढ़ी हरसरु और पातली रेलवे स्टेशन के बीच धानावास कॉलोनी के पास सोमवार सुबह एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर दिया।
पुलिस ने महिला की पहचान धानावास कालोनी की रहने वाली 37 वर्षीय रविता के रूप में की। महिला के पति राकेश ने पुलिस बताया कि वह मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले के वरसर गांव के रहने वाले हैं। कई सालों से धानावास में रहकर निजी कंपनी में काम कर रहे हैं। रविता पहले ब्यूटी पार्लर का काम करती थी। कुछ महीनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।
महिला का इलाज सिविल अस्पताल से चल रहा था
पति ने बताया कि महिला का इलाज सिविल अस्पताल से चल रहा था। सोमवार सुबह रविता अचानक से लापता हो गई। पुलिस ने बताया सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली से रेवाड़ी की तरफ जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस के आगे कूदकर महिला ने आत्महत्या कर ली। एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।