Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने आत्महत्या, जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 07:59 PM (IST)

    गुरुग्राम में गढ़ी हरसरु के पास एक महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान रविता के रूप में हुई है जो मानसिक रूप से परेशान थी और उसका इलाज चल रहा था। पति के अनुसार वह सुबह अचानक लापता हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

    Hero Image
    ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने आत्महत्या।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गढ़ी हरसरु और पातली रेलवे स्टेशन के बीच धानावास कॉलोनी के पास सोमवार सुबह एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने महिला की पहचान धानावास कालोनी की रहने वाली 37 वर्षीय रविता के रूप में की। महिला के पति राकेश ने पुलिस बताया कि वह मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले के वरसर गांव के रहने वाले हैं। कई सालों से धानावास में रहकर निजी कंपनी में काम कर रहे हैं। रविता पहले ब्यूटी पार्लर का काम करती थी। कुछ महीनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।

    महिला का इलाज सिविल अस्पताल से चल रहा था

    पति ने बताया कि महिला का इलाज सिविल अस्पताल से चल रहा था। सोमवार सुबह रविता अचानक से लापता हो गई। पुलिस ने बताया सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली से रेवाड़ी की तरफ जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस के आगे कूदकर महिला ने आत्महत्या कर ली। एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची थी।

    यह भी पढ़ें- बिल्डर-बायर फ्रॉड मामले में रामप्रस्थ ग्रुप के दो निदेशकों को ईडी ने किया गिरफ्तार, 1100 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप