विधवा को पति की मौत का मुआवजा दिलाने में मांगा था कमीशन, दो आरोपित गिरफ्तार
मानेसर में एक विधवा महिला से उसके पति की मृत्यु पर मिलने वाली मुआवजा राशि जारी करवाने के नाम पर 30% कमीशन की मांग की गई। दीनदयाल योजना के तहत सरकार ने पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि मंजूर की थी। जमालपुर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ जारी है।

जागरण संवाददाता, मानेसर। बिलासपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विधवा को पति की मौत का मुआवजा राशि जारी करवाने के नाम पर 30 प्रतिशत कमीशन की मांग की गई। बीपीएल कार्ड धारक होने के चलते दीनदयाल स्कीम के तहत पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि सरकार ने मंजूर की थी लेकिन विधवा व उसकी बेटियों का बैंक खाता ज्वाइंट न होने के कारण मुआवजा राशि खाते में नहीं आई थी। जमालपुर चौकी पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
जमालपुर चौकी पुलिस को 28 जून को शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके भाई की जनवरी 2024 में मौत हो गई थी। उसके भाई के परिवार को दीनदयाल योजना के तहत पांच लाख रुपये सरकार की तरफ से मुआवजा मिलना था लेकिन उसकी भाभी और भतीजियों का साझा खाता नहीं होने के कारण मुआवजा नहीं मिला।
आरोपितों ने सीएससी सेंटर से उनकी जानकारी लेकर उनके पास फोन किया। इसके बाद पटौदी में मिलने आया और गाड़ी में बैठकर बात की। इस दौरान आरोपितों ने मुआवजा राशि पास करवाने की एवज में पांच लाख रुपये का तीस प्रतिशत करीब डेढ़ लाख रुपये बतौर कमीशन देने की मांग की।
शिकायत के आधार पर बिलासपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की पहचान राजस्थान के खैरथल के हिंगवाहेड़ा निवासी विकास और हेलीमंडी के वार्ड तीन निवासी महेंद्र कुमार के रूप में हुई। पुलिस उपायुक्त मानेसर दीपक कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विकास के खिलाफ पहले से दर्ज हैं छह मामले
महेंद्र पैथलैब चलता है और विकास आरओ कंपनी का प्रचार करते हैं। विकास के खिलाफ पहले से रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में चोरी और एटीएम मशीन से पैसे निकालने के छह मामले दर्ज हैं।
अदालत में पेश कर दोनों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपितों ने अब इस प्रकार की 15 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।