गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 2846 वाहनों का चालान; 21 लाख से ज्यादा वसूला जुर्माना
गुरुग्राम पुलिस ने सड़क सुरक्षा के मद्देनज़र लेन बदलने के नियमों का उल्लंघन करने वाले 2846 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने इन चालकों पर 21 लाख 03 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सत्यपाल यादव ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बरत रही है। इसी क्रम में लेन चेंज ड्राइविंग की अवहेलना करने वाले 2846 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने चालान करके 21 लाख 03 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
सहायक पुलिस आयुक्त यातायात (मुख्यालय) सत्यपाल यादव की देखरेख में यातायात पुलिस ने एक से 31 जुलाई तक लेन-ड्राइविंग सुनिश्चित कराने के लिए गलत लेन में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।
अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सही लेन में ड्राईविंग नहीं करने वाले वाहन चालकों की मानिटरिंग की गई और लेन-ड्राईविंग की अवहेलना करने वाले कुल 2846 वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए।
सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।