Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में एक महीने में करना होगा तीन लाख टन मलबे का निपटान, निकाय मंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:53 AM (IST)

    गुरुग्राम में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने निगम अधिकारियों को शहर से मलबा हटाने और खुले में घूमने वाले पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बेसहारा गोवंश की सूचना के लिए हेल्पलाइन शुरू करने और सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा की। मंत्री ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और भवन नक्शा पास करते समय मलबा शुल्क वसूलने के भी निर्देश दिए।

    Hero Image
    शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम एक महीने में शहर में जगह-जगह फैले तीन लाख टन मलबे का निपटान करेगा। इसको लेकर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बुधवार को निगम अधिकारियों के साथ गुरुग्राम में बैठक की और मलबा निपटान के साथ ही खुले में घूमने वाले पशुओं का पकड़ने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने भी निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर भी मौजूद रहे। विपुल गोयल ने बैठक में सीवरेज और अन्य शहरी सुविधाओं को लेकर विचार विमर्श किया।

    शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले बेसहारा गोवंश के मामले में प्रभावी एवं तेज कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों में इस दिशा में स्पष्ट बदलाव दिखाई देना चाहिए।

    इसके लिए एक विशेष वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए ताकि नागरिक बेसहारा गोवंश व निराश्रित पशुओं की सूचना दे सकेंगे। सूचना देने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की जाएगी। इसके अलावा, सफाई कर्मचारियों के लिए भी प्रोत्साहन योजना लागू होगी, जिसके तहत पशु को पकड़कर संबंधित एजेंसी को सौंपने वाले कर्मचारियों को इनाम दिया जाएगा।

    6500 गाय और नंदी घूम रहे

    बैठक में नगर निगम में अधिकारियों ने जानकारी दी गई कि वर्तमान में गुरुग्राम में लगभग पांच हजार गाय और 1,500 नंदी खुले में घूमते हैं। नगर निगम द्वारा संचालित कामधेनु और नंदीधाम शालाओं में 500 गाय और 500 नंदी अतिरिक्त रखने की क्षमता उपलब्ध है।

    मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दो अन्य स्थानों पर भी गोशालाओं की व्यवस्था की जाए ताकि पशुओं को सुरक्षित रखने का काम जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।

    भवन नक्शा पास करते समय हो मलबा शुल्क वसूली

    विपुल गोयल ने बैठक में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने, सार्वजनिक स्थानों को कचरा मुक्त रखने, सफाई संसाधन बढ़ाने, सीएंडडी वेस्ट को समय पर उठाने और भवन नक्शा पास करते समय मलबा शुल्क वसूली को अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए।

    इसके साथ ही, सीवरेज संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान और हरियाणा नगर निगम अधिनियम के तहत सभी कार्यों को सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, मंडल आयुक्त आरसी बिधान, डीसी अजय कुमार, गुरुग्राम निगमायुक्त प्रदीप दहिया, मानेसर निगमायुक्त आयुष सिन्हा व अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।