गुरुग्राम में देह व्यापार पर बड़ा एक्शन, दो दिन में 4 स्पा सेंटर पर कार्रवाई, पुलिस की छापामारी में चार गिरफ्तार
Gurgaon Spa Centers Busted गुरुग्राम के पालम विहार में पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर देह व्यापार का खुलासा किया। फर्जी ग्राहक भेजकर सच्चाई सामने लाई गई। स्टार स्पा की संचालिका रूबल को गिरफ्तार किया गया जिसने देह व्यापार कराने की बात स्वीकार की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम।Gurgaon Spa Centers Busted: पालम विहार क्षेत्र में दो स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा था। पालम विहार पुलिस ने बुधवार रात फर्जी ग्राहक भेजकर इसका पर्दाफाश किया। यहां से एक स्पा सेंटर की संचालक महिला को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया।
पालम विहार थाना पुलिस ने बताया कि टीम ने बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि अंसल कारपोरेट प्लाजा में दो स्पा सेंटरों पर देह व्यापार कराया जा रहा है। इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई।
दो पुलिसकर्मियों को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा
एसीपी मुख्यालय सुशीला के नेतृत्व में एक टीम बनाकर मौके पर भेजी गई। पुलिस टीम ने दो पुलिसकर्मियों को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा। यहां फर्जी ग्राहकों ने देह व्यापार के लिए लड़कियों की मांग की।
दोनों सेंटरों की ओर से रुपये लेकर लड़कियां उपलब्ध कराईं गईं। इस पर पुलिस ने दोनों स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर स्टार स्पा की संचालक बंगाल के दक्षिणी दिनाजपुर की रूबल और ली-थाई स्पा सेंटर की रिसेप्शनिस्ट महिला को पकड़ा।
रिसेप्शनिस्ट महिला ने पूछताछ में बताया कि स्पा का संचालक बाहर गया हुआ है। दोनों महिलाओं ने रुपये लेकर देह व्यापार कराने की बात स्वीकार की। इसके बाद रूबल को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया।
स्पा सेंटर में छापा पड़ते ही मची भगदड़
इससे पहले बुधवार को मानेसर क्षेत्र में एक बार फिर दो स्पा सेंटरों में देह व्यापार किए जाने का भंडाफोड़ किया गया था। मानेसर थाना पुलिस टीम ने मंगलवार रात फर्जी ग्राहक भेजकर इसका पर्दाफाश किया। स्पा सेंटर के मालिक, मैनेजर और आपत्तिजनक स्थिति में मिले एक ग्राहक को भी गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।