गुरुग्राम में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता तैयारी, संदिग्ध लोगों की पहचान कर रही पुलिस
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। होटल गेस्ट हाउस मालिकों को ठहरने वालों का रिकॉर्ड रखने और कर्मचारियों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा गया है। पुलिस ने हाल ही में कई बांग्लादेशियों को वापस भेजा है और स्वतंत्रता दिवस पर शांति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। स्वतंत्रता दिवस के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए पुलिस भी अपनी तैयारी में जुटी हुई है। हाेटल, पीजी, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट के संचालकों और मालिकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वहां ठहरने वालों का रिकार्ड दुरुस्त रखें। विदेशी नागरिकों के सी-फार्म और पुलिस को सूचना देने के बारे में भी कहा गया है। सभी जगहों पर काम करने वाले लोगों की पहचान के लिए उनके कागजात की वेरिफिकेशन भी की जा रही है।
बीते दिनों भी गुरुग्राम पुलिस की तरफ संदिग्ध लोगों के कागजात के वेरिफिकेशन का अभियान चलाया था। इस दौरान दस से ज्यादा बांग्लादेशी पाए गए थे। इन सभी को उनके देश वापस भेज दिया गया है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई भी जारी है। स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए और इसमें कोई खलल न पहुंचे, इसके लिए गुरुग्राम पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस की तरफ से बताया गया कि इस दौरान आसामाजिक व आपराराधिक तत्व अशांति, अप्रिय व आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। डीसीपी हेडक्वार्टर डा. अर्पित जैन ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
डीसीपी हेडक्वार्टर ने कहा कि सभी पार्किंग ठेकेदार सभी वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने से पहले अच्छी तरह चेक करें। सभी माल एवं अन्य महत्वपूर्ण भवन मालिक अपने माल व भवन के प्रवेश व निकास द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं तथा यह भी देखें कि कैमरे सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं, इन कैमरों के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है।
इसके साथ ही रिसेप्शन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे निर्धारित मापदंडों के आधार पर लगाए जाएं, जिसमें पूछताछ करने वाले सभी व्यक्तियों को आसानी से पहचाना जा सके। इसके अतिरिक्त इन इमारतों के अंदर भी सर्विलांस कैमरे लगाने के लिए कहा गया है। कहा गया कि बस चालक व परिचालक बस को अपनी देखरेख में खड़ा करें तथा बस पर कड़ी निगरानी रखें तथा संदेहजनक अवस्था में तत्काल पुलिस को सूचना दें।
यह भी कहा गया कि प्रत्येक माल मालिक व उद्योग मलिक अपने यहां पर सुरक्षा गार्ड लगाएं तथा उनका चरित्र व आपराधिक रिकार्ड का सत्यापन कराएं। डीसीपी ने कहा कि मोबाइल फोन तथा सिमकार्ड विक्रेता पूर्ण पहचान करके तथा पहचान के कागजात का सत्यापन करके ही मोबाइल फोन कनेक्शन जारी करें। गेस्ट हाउस, होटल, रेस्टोरेंट मालिक अपने यहां पर रह रहे व्यक्तियों का पूर्ण विवरण रखें तथा उनका पूर्ण रिकार्ड मेंटेन रखें।
इसके साथ ही गेस्ट हाउस होटल, रेस्टोरेंट, रिसार्ट में काम कर रहे कर्मचारियों का भी पुलिस सत्यापन करवाएं तथा सीसीटीवी कैमरे भी लगवाएं। कहा कि सभी मकान मालिक अपने यहां रह रहे किराएदारों का पुलिस सत्यापन अवश्य करवाएं। सभी वाहन डीलर इनके यहां से वाहनों का क्रय-विक्रय करने वाले सभी ग्राहकों का पहचान-पत्र अपने रिकार्ड में रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।