Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Fire: कबाड़ के गोदाम में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 12:25 PM (IST)

    गुरुग्राम के भोड़ाकलां में एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में गोदाम में रखा सारा कबाड़ जिसमें गाड़ी की गद्दियां फोम और पॉलीथीन शामिल थे जलकर राख हो गया। एक मोटरसाइकिल और कार भी जल गईं। आग लगने का कारण अज्ञात है।

    Hero Image
    पटौदी के गांव भोड़ाकलां में पट्टी चैनपुरा मे एक कबाड़ के गोदाम में लगी आग। जागरण

    संवाद सूत्र, पटौदी। गांव भोड़ाकलां की पट्टी चैनपुरा में बृहस्पतिवार देर रात एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियों ने मिलकर चार घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार भोड़ाकलां निवासी जयबीर कौशिक ने पट्टी चैनपुरा में खेतों में एक शेड डालकर कबाड़ का गोदाम बना रखा था। रात लगभग 12:15 बजे कबाड़ के गोदाम में आग लग गई।

    इस पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। कबाड़ में गाड़ी की गद्दियाें का स्क्रैप, फोम तथा पॉलीथीन आदि रखे हुए थे।

    यही कारण है कि आप बहुत तेजी से भड़की तथा इस पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान लगभग सारा कबाड़ का सामान जलकर नष्ट हो गया।

    साथ ही कबाड़ का शेड भी गिर गया। इसके अतिरिक्त वह खड़ी एक मोटरसाइकिल तथा एक कर भी जल गई। आप कैसे लगी यह एक रहस्य बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें