Gurugram Crime: देह व्यापार के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला थानेदार की वर्दी फाड़ी
पटौदी में देह व्यापार के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया। महिला थाना प्रभारी की वर्दी भी फाड़ दी गई। रेवाड़ी में 18 जून को देह व्यापार का मामला दर्ज हुआ था जिसमें जितेंद्र नामक व्यक्ति आरोपी है। पुलिस जितेंद्र को पकड़ने उसके घर गई थी जहाँ उसके परिजनों ने पुलिस के साथ मारपीट की।

संवाद सहयोगी, पटौदी। पटौदी के एक गांव में देह व्यापार के एक मामले के आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंची महिला थाना प्रबंधक समेत अन्य पुलिस कर्मियों के साथ आरोपी के स्वजनों ने मारपीट की। इस दौरान महिला थाना प्रबंधक की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ महिला थानेदार की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जून को रेवाड़ी में एक देह व्यापार का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में दौलताबाद कूणी निवासी जितेंद्र भी आरोपित है। रेवाड़ी के माडल टाउन थाना प्रभारी सीमा कुमारी दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ जितेंद्र की तलाश में उसके घर दौलताबाद कूणी आई थी।
वहां उसकी आरोपित की मां रति देवी, भाई लालवीर उर्फ मोनू और उसकी पत्नी पवित्रा से कहा सुनी हो गई। थाना प्रबंधक सीमा कुमारी द्वारा लिखवाई गई रपट के अनुसार रति देवी, मोनू तथा पवित्रा ने उससे गाली गलौज, धक्का मुक्की और मारपीट की। साथ ही उसकी वर्दी भी फाड़ दी।
उसे बचाने आए एक अन्य पुलिस कर्मी को भी चोटें पहुंचाई। लिखवाई रपट में आरोप लगाया गया कि मोनू ने शराब पी रखी थी। पटौदी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।