Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: पटौदी में बदहाल सफाई व्यवस्था, तीन माह से कूड़े में दम तोड़ रही हैं उम्मीदें

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 04:40 PM (IST)

    पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में सफाई व्यवस्था तीन महीने से बिगड़ी हुई है। कूड़े के ढेर हर जगह दिख रहे हैं जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। टेंडर प्रक्रिया में देरी के कारण समस्या बढ़ गई है। अधिकारी अब छह महीने का टेंडर जारी करने की बात कर रहे हैं जिससे सफाई में सुधार की उम्मीद है।

    Hero Image
    पटौदी में बदहाल सफाई व्यवस्था, तीन माह से कूड़े में दम तोड़ रही हैं उम्मीदें

    जागरण संवाददाता, पटौदी। पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद क्षेत्र में पिछले तीन महीने से सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। मुख्य मार्ग हो अथवा गली मोहल्ले, हर तरफ कूड़े के बड़े बड़े ढेर नजर आ जाते हैं। घुमंतू पशु कई बार इनमें मुंह मार कर कूड़े को और फैला देते हैं। कूड़े के ढेरों से उठती बदबू के कारण आसपास रहने वालों का जीना दूभर हो रहा है। गंदगी के कारण मच्छर मक्खी भी बहुत पनप रहे हैं तथा इससे महामारी फैलने की आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि 15 मार्च को पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद का डोर टू डोर तथा सड़क की सफाई आदि का टेंडर समाप्त हो गया था। होना तो यह चाहिए था कि टेंडर समाप्त होने से पूर्व ही नया टेंडर लगाया जाता ताकि सफाई व्यवस्था सुचारू रहे। परंतु अधिकारी तब चेते जब सफाई व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई। इस पर पहले दो वर्ष का टेंडर छोड़ने की योजना बनाई गई जिस पर उच्च अधिकारियों ने आब्जेक्शन लगा दिया।

    कूड़ा उठाने का टेंडर अभी अर्बन लोकल बॉडी ने अप्रूव ही नहीं किया

    तब कहा गया की सात वर्ष का टेंडर छोड़ने का एस्टीमेट बनाया जाए। सात वर्ष का टेंडर छोड़ने का एस्टीमेट भेजे भी काफी लंबा समय हो गया है। बताया जा रहा है कि बाद में घर-घर से कूड़ा उठाने का टेंडर सात से पांच वर्ष का कर दिया गया। वहीं सड़क से कूड़ा उठाने का टेंडर अभी अर्बन लोकल बॉडी ने अप्रूव ही नहीं किया है। पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद की पिछली बैठक में भी सफाई का मुद्दा सदस्यों द्वारा जोर-शोर से उठाया गया था।

    तब कहा गया था कि चल रही टेंडर प्रक्रिया को पूरा होने में कई महीने लग जाएंगे क्योंकि इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय तक फाइल जाएगी। ऐसे में कुछ माह का अस्थाई टेंडर नगरपालिका द्वारा छोड़ दिया जाए। परंतु इस कार्य में भी बहुत देर लगा दी गई है। अब चाहे इसका टेंडर छोड़ दिया गया हो परंतु अभी तक ठेकेदार ने कार्य प्रारंभ नहीं किया है।

    जहरीला धुआं लोगों की सेहत पर सीधा असर डाल रहा

    इन सब कारणों के कारण पटौदी नगर सहित पूरे पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद की सफाई को लेकर हालत बहुत ज्यादा खराब है। कई जगह तो कूड़े के ढेरों में आग लगा दी जाती है, जिससे निकलने वाला जहरीला धुआं लोगों की सेहत पर सीधा असर डाल रहा है। समाजसेवी सुरेश यादव, सतनारायण मिर्जापुर, मनीष रुस्तगी, अजय शर्मा, ओम प्रकाश बत्रा तथा प्रेमचंद आदि ने मांग की है कि सरकार नगर परिषद की सफाई व्यवस्था तुरंत बहाल करे।

    लोगों को कूड़े के ढेरों से मुक्ति दिलवाए। इस बारे में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप मलिक का कहना है कि सफाई का छह माह का टेंडर छोड़ दिया गया है। वर्क भी अलाट कर दिया गया है। जल्दी ही लोगों को सफाई व्यवस्था में सुधार दिखाई देगा।