20 मिनट में दो घंटे का सफर, एयरपोर्ट से होगी सीधी कनेक्टिविटी; PM मोदी जल्द देंगे UER-2 की सौगात
गुरुग्राम में अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर-2) के शुरू होने से दिल्ली और आसपास के शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। दिल्ली के कई इलाकों से एयरपोर्ट का सफर आसान हो जाएगा जिससे समय और ईंधन की बचत होगी। आठ हजार करोड़ की लागत से बने इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे भी जुड़ेगा। प्रधानमंत्री जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे जिससे यातायात में कमी आएगी।

आदित्य राज, गुरुग्राम। इस महीने अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर-2) के रूप में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को एक नया रिंग रोड मिल जाएगा। इसके चालू होने से न केवल दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों की एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी होगी बल्कि सोनीपत, करनाल, पानीपत, अंबाला, रोहतक, जींद से लेकर बहादुरगढ़ इलाके की कनेक्टिविटी बेहतर भी होगी।
कई इलाकों से एयरपोर्ट पहुंचने में जहां अभी दो घंटे लगते हैं वहीं केवल 20 मिनट लगेंगे। इससे जहां सड़कों पर से ट्रैफिक का दबाव कम होगा, वहीं डीजल व पेट्रोल की भारी बचत होगी। तीन साल पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यूईआर-दो बनाने की घोषणा की थी।
दिल्ली के कई इलाकों में कम होगा ट्रैफिक
अगले 10 दिनों के भीतर प्रोजेक्ट पूरा होने जा रहा है। यह चार से छह लेन का एक्सप्रेसवे है। इसके निर्माण पर लगभग आठ हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। यह दिल्ली के अलीपुर में दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे से शुरू होकर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ एवं द्वारका में द्वारका एक्सप्रेसवे तक है।
खेड़कीदौला से महिपालपुर तक बनाया गया द्वारका एक्सप्रेसवे। जागरण
द्वारका एक्सप्रेसवे से आगे एयरपोर्ट एवं दिल्ली-जयपुर हाईवे से महिपालपुर में जुड़ा है। इसके चालू होने से दिल्ली के भीतर कई इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। वर्तमान में दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे से होते हुए जो लोग एयरपोर्ट पहुंचते हैं, उन्हें दिल्ली के कई इलाकों से होकर गुजरना पड़ता है।
अलीपुर में जोड़ा गया दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे
पीक ऑवर के दौरान ही नहीं बाकी समय में भी वाहन अधिकतर सड़कों पर रेंगते रहते हैं। यूईआर-दो से दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे को दिल्ली के अलीपुर में जोड़ा गया है। इससे जहां अभी अलीपुर के नजदीक से एयरपोर्ट पहुंचने में दो घंटे तक लग जाते हैं, वहीं केवल 20 से 25 मिनट लगेंगे।
एयरपोर्ट से बहादुरगढ़ की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए लगभग आठ किलोमीटर लंबी एक सड़क अलग से बनाकर दिचाऊ कलां में यूईआर-दो को जोड़ा गया है। दिल्ली-रोहतक हाईवे मुंडका में यूईआर-दो से जुड़ा है। इसी तरह सोनीपत हाईवे को बवाना में इससे जोड़ा गया। द्वारका एक्सप्रेसवे आगे गुरुग्राम-सोहना हाईवे से जुड़ा है।
गुरुग्राम-सोहना हाईवे सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ा है। इस तरह यूईआर-दो के चालू होने के बाद जहां एनसीआर के कई शहरों से पालम एयरपोर्ट पहुंचना आसान होगा वहीं कई राज्यों के प्रमुख शहरों से दिल्ली की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।
प्रधानमंत्री करेंगे यूईआर-दो व द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली भाग का उद्घाटन
यूईआर-दो एवं द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली भाग का उद्घाटन इसी महीने 15 अगस्त के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। ऐसा संकेत प्रधानमंत्री कार्यालय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) को दिया है। संकेत मिलते ही एनएचएआइ ने तैयारी शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि यशोभूमि में या फिर द्वारका में कहीं एक बड़े समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित कई केंद्रीय एवं दोनों राज्यों की प्रदेश सरकारों के मंत्री, सांसद व विधायक शामिल होंगे।
बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक से लेकर महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने तक बनाया गया है। इसके गुरुग्राम भाग का उद्घाटन प्रधानमंत्री पिछले साल कर चुके हैं।
इसके बनने से मानेसर से एयरपोर्ट पहुंचने में जहां डेढ़ से दो घंटे लगते थे, अब केवल 20 से 25 मिनट लगते हैं। एनएचएआइ के पूर्व तकनीकी सलाहकार जेएस सुहाग का कहना है कि यूईआर-दो दिल्ली में वाहनों का दबाव काफी कम कर देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।