Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: मानेसर निगम क्षेत्र में तलाशी जाएगी नई डंपिंग साइट, आयुक्त ने अधिकारियों को दिए आदेश

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 03:27 PM (IST)

    मानेसर नगर निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए नई डंपिंग साइट की तलाश की जाएगी जो आबादी से दूर होगी। निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स (जीवीपी) की दैनिक सफाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए। पुराने कचरे को संसाधित करने और नौरंगपुर साइट को खाली करने की भी योजना है। राष्ट्रीय राजमार्गों और नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

    Hero Image
    मानेसर निगम क्षेत्र में तलाशी जाएगी नई डंपिंग साइट।

    जागरण संवाददाता, मानेसर। नगर निगम मानेसर क्षेत्र में डोर टू डोर उठने वाले कूड़े को डालने के लिए निगम नई डंपिंग साइट की तलाश की जाएगी। यह साइट आबादी क्षेत्र से दूर होगी। नई साइट की तलाश करने के लिए नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने निगम अधिकारियों को आदेश दिए। साथ ही गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट (जीवीपी) की रोजाना सफाई सुनिश्चित करने के आदेश भी अधिकारियों को दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुक्त आयुष सिन्हा ने मंगलवार को निगम अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि मानेसर निगम क्षेत्र को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है। निगम क्षेत्र में स्वच्छता के काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सफाई के काम में संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी।

    पुराने कूड़े को वहीं पर प्रोसेस किया जाएगा

    सेक्टर आठ की डंपिंग साइट से कूड़े को प्रोसेस करके जल्द से जल्द खत्म करने के आदेश भी आयुक्त ने दिए। उन्होंने कहा कि मानेसर की डंपिंग साइट पर पड़े पुराने कूड़े को वहीं पर प्रोसेस किया जाएगा। इसके लिए वहीं पर ट्रामल मशीन लगाई जाएगी। गांव नौरंगपुर की साइट को भी खाली किया जाएगा।

    डंपिंग साइट से भी कूड़े का उठान किया जाएगा

    गांव गढ़ी में बनी डंपिंग साइट से भी कूड़े का उठान किया जाएगा। गांव बांस कुशला, ढ़ाणा के जीवीपी प्वाइंट पर आबादी के कारण ज्यादा कूड़ा आता है। इन प्वाइंट को दिन में दो बार साफ करके डंपिंग साइट पर भेजा जाएगा। गांव मानेसर में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के आदेश भी आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को दिए।

    नालियों और सीवर के मैनहाल की सफाई करवाई जाए

    इंजीनियरिंग विंग को कहा कि गांवों में नालियों और सीवर के मैनहाल की सफाई करवाई जाए। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा, एक्सईएन निजेश, एसडीओ शशिकांत, एसओ एमएस सोढ़ी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner