Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधार दिए रुपये को लेकर शख्स को अगवा कर जमकर पीटा; फिर कर दी हत्या; दो गिरफ्तार

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 06:48 PM (IST)

    गुरुग्राम में उधार दिए रुपये वापस लेने के लिए दो लोगों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर चलती गाड़ी में मारपीट की। बचने के लिए व्यक्ति खिड़की से कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने रुपये के लिए दबाव बनाया और धमकी दी थी।

    Hero Image
    उधार दिए रुपये को लेकर व्यक्ति की अपहरण के बाद मारपीट कर हत्या।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। उधार दिए गए रुपये वापस पाने के लिए दो लोगों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया। चलती गाड़ी में मारपीट की। लोगों के चंगुल से बचने के लिए व्यक्ति कार की खिड़की खोलकर सड़क पर सिर के बल ही कूद गया। इससे उसे गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। व्यक्ति की पत्नी की शिकायत पर बजघेड़ा थाना पुलिस ने अपहरण, मारपीट और हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर दो आरोपितों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृत व्यक्ति की पहचान अशोक विहार फेस तीन एक्सटेंशन के रहने वाले 38 वर्षीय अजय तिवारी के रूप में की गई। अजय की पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत में कहा कि उनके पति अजय तिवारी सेक्टर 113 एमथ्रीएम कंपनी में पैंट्री ब्वाय के रूप में काम करते थे।अजय ने 25 अप्रैल 2025 को प्रवीण राणा से 30 हजार रुपये उधार लिए थे। इस राशि में से 15 हजार रुपये उन्होंने प्रवीण को वापस दे दिए थे।

    इसके बावजूद प्रवीण ने अजय पर शेष राशि के लिए दबाव बनाया और बार-बार धमकी दी। 13 अगस्त की रात को प्रवीण ने अजय को कंपनी के कार्यालय से बुलाकर जबरदस्ती अपनी स्विफ्ट कार में बिठाया और रुपये देने के लिए धमकाया। प्रवीण ने अजय की पत्नी के पास भी फोन कर पैसे की मांग की और धमकी दी कि यदि पैसे नहीं मिले तो अजय को नुकसान होगा।

    इसने डर के कारण प्रवीण के खाते में एक हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। प्रवीण ने अजय को छोड़ने का दावा किया था, लेकिन आधे घंटे बाद कंपनी में कार्यरत मनीष ने सूचना दी कि अजय की हालत गंभीर है और उन्हें मणिपाल अस्पताल ले जाया गया है। मणिपाल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद अजय को सफदरजंग रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई।

    शिकायत में कहा गया कि प्रवीण राणा और उसके साथियों ने अजय को बंधक बनाकर, धमकी देकर और मारपीट कर उसे गंभीर चोटें पहुंचाईं। बजघेड़ा थाना पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर शनिवार को दो आरोपितों को बजघेड़ा के एमथ्रीएम मार्केट से गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान पालम विहार एक्सटेंशन धर्म कालोनी के प्रवीण राणा और उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले आर्यन के रूप में की गई।

    पुलिस पूछताछ में पता चला कि अजय को प्रवीण ने उधार रुपये दिए थे। उधार दिए रुपये को लेकर अजय व प्रवीण का विवाद चल रहा था। इसके चलते आरोपितों ने अजय को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए उधार दिए रुपये देने के लिए दबाव बनाने लगे। इसी दौरान अजय उनके चंगुल से बचने के लिए चलती गाड़ी की खिड़की खोलकर कूद गए। इससे उनके सिर में चोट लगी। अजय के कूदने के बाद आरोपित उन्हें वहीं छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्विफ्ट गाड़ी भी बरामद की है।

    यह भी पढ़ें- 'घर में ही अधिकतर महिलाओं का उत्पीड़न, साबित करना हो जाता मुश्किल'; घरेलू हिंसा मामलों में कोर्ट की कड़ी टिप्पणी