Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम वालों के लिए अच्छी खबर, अब लाइन की मरम्मत करते समय नहीं कटेगी घंटों बिजली

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 11:22 AM (IST)

    दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए पांच करोड़ रुपये की लागत से लाइव लाइन मेंटेनेंस मशीन खरीदी है। इस मशीन से चलती लाइन पर ही खराबी ठीक की जा सकेगी जिससे बिजली कटौती कम होगी। यह तकनीक औद्योगिक क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी क्योंकि इससे उत्पादन में होने वाले नुकसान से बचा जा सकेगा।

    Hero Image
    अब चलती लाइन में होंगे बिजली फाल्ट ठीक। फाइल फोटो

    महावीर यादव, बादशाहपुर (गुरुग्राम)। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक लाइव लाइन मेंटेनेंस मशीन खरीदी है।

    खास बात यह है कि इस मशीन की मदद से अब चलती हुई बिजली लाइन में ही तकनीकी खराबी को ठीक किया जा सकेगा। इसके लिए लाइन बंद करने की आवश्यकता नहीं होगी।

    निगम ने हिसार जोन और दिल्ली जोन के लिए अभी एक-एक मशीन खरीदी है। हिसार सर्कल और गुरुग्राम-टू सर्कल को एक-एक मशीन उपलब्ध कराई गई है।

    अधिकारियों के अनुसार इस मशीन से बिजली लाइन पर कार्य करते समय ट्रिपिंग की समस्या नहीं आएगी। उपभोक्ताओं को अनावश्यक बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    बिजली निगम के तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि पारंपरिक तरीके से बिजली लाइन की मरम्मत के लिए सप्लाई बंद करनी पड़ती है। इससे हजारों उपभोक्ताओं को घंटों परेशानी उठानी पड़ती थी।

    लेकिन इस हाई-टेक मशीन से कर्मचारी विशेष सुरक्षा उपकरणों के साथ सीधे लाइन पर काम कर सकेंगे। मशीन में लगे इन्सुलेटेड हाइड्रोलिक टूल्स और सुरक्षा प्लेटफार्म तकनीशियनों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करते हैं।

    निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस तकनीक से बिजली आपूर्ति अधिक विश्वसनीय होगी। ट्रांसमिशन लास में कमी आएगी। दुर्घटना की संभावना घटेगी और उपभोक्ताओं का समय व ऊर्जा दोनों बचेंगे।

    औद्योगिक क्षेत्रों के लिए यह सुविधा विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगी क्योंकि वहां उत्पादन कार्य के दौरान बिजली कटौती से बड़ा नुकसान होता है।

    इस आधुनिक हाईटेक मशीन के आने से लाइन में फाल्ट आने पर परमिट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलती लाइन में ही फाल्ट ठीक कर दिया जाएगा। यह बिजली निगम और उपभोक्ताओं दोनों के लिए ही फायदेमंद रहेगा।

    विकास यादव, कार्यकारी अभियंता, सब अर्बन डिवीजन, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें