Gurugram Bulldozer Action: अलीपुर और भोंडसी गांव में अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, कई मकान जमींदोज
गुरुग्राम के अलीपुर और भोंडसी गांवों में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की। पांच अवैध कॉलोनियों में निर्माणाधीन मकानों और सड़क नेटवर्क को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा। विभाग ने कहा कि अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार इन्फोर्समेंट (डीटीपीई) के नेतृत्व में अवैध लोनियों के विरुद्ध शुक्रवार को अभियान चलाया गया। गांव अलीपुर और गांव भोंडसी में अवैध रूप से विकसित की जा रही पांच कालोनियों के निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया। कई निर्माणों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
तोड़फोड़ दस्ता सबसे पहले अलीपुर गांव पहुंचा, जहां लगभग छह एकड़ क्षेत्र में काटी जा रही एक कालोनी में निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त किया गया और सड़क नेटवर्क को पूरी तरह उखाड़ दिया गया। इसके अलावा सात एकड़ में विकसित की जा रही एक अन्य कॉलोनी में भी निर्माणाधीन मकान को मलबे में बदल दिया गया।
इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन पुलिस की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रित किया गया। इसके बाद टीम भोंडसी गांव पहुंची जहां करीब 12.5 एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से तीन कालोनियां बसाई जा रही थीं। पहली कालोनी जो लगभग तीन एकड़ में फैली थी, उसमें 15 मकानों की डीपीसी की गई थी जिसपर बुलडोजर चला दिया गया।
दूसरी कालोनी करीब ढाई एकड़ क्षेत्र में थी, जिसमें दो मकानों की डीपीसी की गई थी और प्रापर्टी डीलर का आफिस बना हुआ था। प्लाट बेचने के लिए सड़क भी बनाई जा चुकी थी, जिसे पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया। तीसरी कालोनी लगभग सात एकड़ क्षेत्र में फैली थी। यहां दो निर्माणाधीन मकानों के साथ 12 अन्य मकानों की डीपीसी को गिराया गया और सड़क ढांचे को भी उखाड़ दिया गया।
अवैध कालोनियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। विभाग लगातार ऐसे निर्माणों पर नजर रखे हुए है, और जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। - अमित मधोलिया, डीटीपीई, टाउन प्लानिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।