जेल चौक से बसई तक अब नहीं लगेगा ट्रैफिक जाम, पुराने गुरुग्राम के लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
गुरुग्राम में जेल चौक से बसई गांव तक की 4.5 किमी लंबी सड़क को जीएमडीए 25 करोड़ रुपये की लागत से दोबारा बनाएगा। इस सड़क से झज्जर फर्रुखनगर और कई सेक्टर जुड़ते हैं। सड़क पर जलभराव और ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए ड्रेनेज सिस्टम भी सुधारा जाएगा। पुराने गुरुग्राम के लाखों लोगों को इससे फायदा होगा।

25 करोड़ की लागत से जीएमडीए बनाएगा नई सड़क, गड्ढों की समस्या होगी दूर
- बसई में सड़क पर जलभराव दूर करने के लिए ड्रेन भी होगी तैयार
संदीप रतन, गुरुग्राम। गुरुग्राम के पुराने और नए हिस्से को जोड़ने वाली जेल चौक से बसई गांव तक की 4.5 किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क जल्द ही चकाचक नजर आएगी। गुड़गांव मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी (जीएमडीए) ने इस सड़क के दोबारा निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
निर्माण कार्य पर करीब 25 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह सड़क झज्जर, फर्रुखनगर, बसई गांव और सेक्टर-नौ, नौ ए, दस, दसए को जोड़ती है और प्रतिदिन हजारों वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं। इसके अलावा यह नया गुरुग्राम और पुराना गुरुग्राम जोड़ने का भी प्रमुख मार्ग है।
लेकिन इस सड़क पर ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त नहीं होने, सीवर ओवरफ्लो, बार-बार सड़क धंसने और गड्ढों के के कारण प्रतिदिन लंबा ट्रैफिक जाम लगता है। नई सड़क बनाने के दौराने ड्रेनेज का भी ध्यान रखा जाएगा।
दिनभर भारी ट्रैफिक, सड़क संकरी और जर्जर
यह सड़क वर्षों से भारी ट्रैफिक दबाव झेल रही है। जेल चौक से लेकर बसई गांव तक सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है और अतिक्रमण के चलते काफी संकरी हो गई है। सड़क के दोनों ओर ठेले, दुकानदार और अवैध निर्माण ने यातायात को बाधित कर रखा है।
इन कारणों से ट्रैफिक जाम आम बात हो गई है और दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग रही है कि इस सड़क को दोबारा बनाया जाए और अतिक्रमण हटाया जाए ताकि सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके। अधिकारियों के अनुसार, सड़क के सुधार कार्य में ड्रेनेज सिस्टम, फुटपाथ और स्ट्रीट लाइट्स जैसी सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जाएगा।
वर्षा में जलभराव, बसई में झील बन जाती है सड़क
बसई फ्लाईओवर से पहले का हिस्सा वर्षा के दौरान सबसे अधिक प्रभावित होता है। हल्की से मध्यम वर्षा में ही सड़क जलमग्न हो जाती है और कई बार तो स्थिति ऐसी बन जाती है जैसे सड़क पर झील बन गई हो। जलभराव के कारण यहां वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं और घंटों ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है।
अधिकारियों के अनुसार, सड़क निर्माण के साथ-साथ एक नई ड्रेन लाइन भी बिछाई जाएगी ताकि पानी की निकासी सुनिश्चित की जा सके और मानसून के दिनों में सड़क पर जलभराव की स्थिति न बने।
पुराने गुरुग्राम के लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
यह सड़क पुराने गुरुग्राम के लाखों लोगों के लिए लाइफलाइन की तरह है। इसके निर्माण से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था ठीक होगी, बल्कि समय और ईंधन की भी बचत होगी।
जीएमडीए के अधिकारियों का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही एजेंसी को वर्क अलाट किया जाएगा। बसई निवासी बालकिशन का कहना है कि ड्रेनेज और सड़क दोनों ठीक नहीं होने के कारण गांव में हालात बदतर हो जाते हैं। सड़क बनने के बाद उम्मीद है कि स्थिति में सुधार आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।