गुरुग्राम में अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, डीटीपी आरएस बाठ ने दी चेतावनी
शनिवार को डीटीपी आरएस बाठ ने सोहना बाजार का निरीक्षण किया और सड़क पर अतिक्रमण के कारण दो दुकानों को सील कर दिया। दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण न करने की शर्त पर उन्हें माफ कर दिया गया। पहले भी डीटीपी ने अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। निरीक्षण से लोगों में खुशी है और उन्हें सोहना शहर की तस्वीर बदलने की उम्मीद है।

संवाद सहयोगी, सोहना। डीटीपी आरएस बाठ शनिवार शाम सोहना के मुख्य बाजार में दलबल सहित पहुंचे। मुख्य बाजार में सड़क पर मिले अतिक्रमण को लेकर उन्होंने दो दुकानों में सील लगा दी। मिन्नत करने और कभी सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण न करने की लिखित शर्त पर दुकानदारों को माफी दी। देखते ही देखते दुकानों के सामने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों ने अपने आप अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए।
आरएस बाठ बुधवार शाम भी सोहना शहर में किए गए अतिक्रमण का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। बाठ ने अलवर रोड के मुख्य बाजार व लेबर चौक से लेकर खेल चौक तक सड़क का निरीक्षण किया था।
सड़क पर किए गए अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को हिदायत दी थी कि दो दिन में अतिक्रमण स्वयं हटा लो, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके साथ नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी भी थे। डीटीपी ने मुख्य बाजार का भी निरीक्षण कर दुकानदारों से कहा था कि अतिक्रमण हटा लें।
अगली बार हटाने के लिए नहीं कहा जाएगा बल्कि हटा दिया जाएगा। शनिवार को डीटीपी सख्ती करते दिखे लेकिन दुकानदारों की फरियाद पर एक मौका दे दिया। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि दोबारा शहर में निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण मिला तो बक्शे नहीं जाएंगे। उनको बाजार में किसी सूरत में अतिक्रमण नहीं दिखना चाहिए।
बता दें कि शहर में जगह-जगह अतिक्रमण है। इस वजह से मुख्य बाजार से लेकर लगभग सभी सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव रहता है। दुकानदार अपनी दुकानों से कई-कई फीट आगे सामान रखते हैं। इससे सड़कों की चौड़ाई काफी कम हो जाती है।
शाम के दौरान कई सड़कों से पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। वाहन तो निकल ही नहीं सकते। डीटीपी के निरीक्षण से परेशान लोगों में खुशी का आलम है। सभी को उम्मीद है कि अब जल्द ही सोहना शहर की तस्वीर बदलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।