दिल्ली-NCR के इन दो मेट्रो स्टेशनों के पास बनेगी बहुमंजिला पार्किंग, DMRC ने HSVP से मांगी जमीन
गुरुग्राम में मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी है! डीएमआरसी इफको चौक और गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के पास बहुमंजिला पार्किंग बनाने की योजना बना रहा है। इसके लिए एचएसवीपी से जमीन और एनओसी मांगी गई है। पार्किंग बनने से यात्रियों को सुविधा होगी और मेट्रो तक पहुंचना आसान होगा। एचएसवीपी से जल्द प्रक्रिया पूरी करने की उम्मीद है।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने इफको चौक और गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के पास बहुमंजिला पार्किंग बनाने की योजना तैयार की है। इसके लिए डीएमआरसी ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से जमीन और अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने का अनुरोध किया है।
डीएमआरसी अधिकारियों ने 20 जून को एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में तीन अहम मांगें रखीं। पहली मांग इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास आइएफ-3 प्लाट की है, जिसकी कुल जमीन 6279 वर्ग मीटर है। इसमें से करीब 1978 वर्ग मीटर जमीन डीएमआरसी को पार्किंग निर्माण के लिए चाहिए।
यदि यह जमीन उपलब्ध नहीं होती है तो उन्होंने वैकल्पिक भूमि देने की बात भी कही है। दूसरी मांग गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के पास स्थित जी-3 प्लाट (2059 वर्ग मीटर) को लेकर है। यह जमीन वर्ष 2007 में एचएसवीपी ने उसे सौंपी थी लेकिन अब उसका रिकार्ड स्पष्ट नहीं है। वहां पर अवैध रूप से रेहड़ियां भी लगी हुई हैं।
ऐसे में इस अतिक्रमण को हटाने की जरूरत है। इसके साथ ही डीएमआरसी ने इस जमीन को स्थायी रूप से आवंटित करने की मांग दोहराई है। इनके अलावा डीएमआरसी ने मिलेनियम सिटी सेंटर, इफको चौक और गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशनों से जुड़े लाइसेंस एग्रीमेंट के रिकॉर्ड को एचएसवीपी से पूरी तरह मेल कराने की अपील की है ताकि कानूनी और तकनीकी अड़चनें दूर हों और निर्माण कार्य शुरू की जा सके।
डीएमआरसी की इन तैयारियों का मकसद गुरुग्राम से दिल्ली आने-जाने वाले हजारों यात्रियों को बेहतर सुविधा देना है। मेट्रो स्टेशनों के पास बहुमंजिला पार्किंग से जहां पार्किंग की समस्या दूर होगी।
वहीं मेट्रो तक पहुंचना भी सुगम होगा। अब एचएसवीपी से उम्मीद है कि जरूरी रिकार्ड जल्द स्पष्ट कर जमीन आवंटन और अनुमति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, ताकि यह अहम परियोजना समय पर शुरू हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।