गुरुग्राम के इस रोड को फोरलेन करने की उठी मांग, लाखों लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति
भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता ने मंत्री रणबीर सिंह गंगवा से मुलाकात कर बिलासपुर-कुलाना रोड को फोरलेन करने की मांग की। उन्होंने पटौदी क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने का भी अनुरोध किया। जरावता ने कहा कि इस मार्ग पर ट्रैफिक अधिक होने से जाम लगता है जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने सरकार से जल्द कार्रवाई करने की अपील की।

संवाद सहयोगी, पटौदी। भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पटौदी के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने प्रदेश के जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा से मुलाकात कर बिलासपुर-कुलाना रोड के चौड़ीकरण की मांग सहित पटौदी क्षेत्र के विभिन्न बकाया सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की।
सत्यप्रकाश जरावता ने उन्हें बताया कि बिलासपुर से कुलाना के बीच की सड़क को फोरलेन करने एवं पटौदी में एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की मांग की तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी दे दी थी। योजना की डीपीआर तैयार कर सरकार को भेज दी गई थी। यह योजना अभी तक लंबित है।
इस मार्ग पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा होने के कारण विशेषकर पटौदी तथा हेलीमंडी में जाम की भी स्थिति बन जाती है। इससे कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। वैसे भी होडल-कुलाना रोड कई हाइवे को जोड़ता है।
यह दिल्ली-आगरा हाइवे, दिल्ली-जयपुर हाईवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, गुरुग्राम-फिरोजपुर झिरका रोड, गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाइवे, तथा रेवाड़ी-रोहतक हाईवे को आपस में जोड़ता है।
यह दक्षिणी हरियाणा का एक महत्वपूर्ण मार्ग है। सरकार ने होडल तथा बिलासपुर के बीच सड़क चार लेन की बनाने को लेकर अनुमति दे दी है। इस रोड के बाकी बचे बिलासपुर से कुलाना के बीच के हिस्से को भी चार लेन का बनाया जाए।
पटौदी से मालपुरा वाया मऊ लोकरी, भोड़ाकलां से घोषगढ़ वाया कुम्भावास तथा जटौली से पालहवास वाया नूरगढ़ के बीच की जर्जर हो चुकी सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।