Bulldozer Action से मचा चारों तरफ हड़कंप, इनको मिलेगा नोटिस; लोगों में ह़ड़कंप
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग आज सुशांत लोक-3 में ऑफिस ऑन द स्पॉट मुहिम चलाएगा जिसका नेतृत्व अमित मधोलिया करेंगे। इस पहल का लक्ष्य अवैध निर्माण और व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाना है। पिछले शनिवार को सुशांत लोक-2 में 150 मकानों में उल्लंघन पाए गए थे। अब सुशांत लोक-3 में भी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी और मौके पर ही नोटिस जारी किए जाएंगे।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की ‘आफिस आन द स्पॉट’ पहल के तहत आज सुशांत लोक-तीन में कार्रवाई की जाएगी। यह पहल अवैध निर्माण और अवैध व्यावसायिक गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए शुरू की गई है।
अभियान का नेतृत्व जिला नगर योजनाकार (इन्फोर्समेंट) अमित मधोलिया करेंगे। वे अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर लोनी के प्रत्येक मकान का निरीक्षण करेंगे।
जहां भी अवैध निर्माण अथवा रिहायशी इमारतों में व्यावसायिक गतिविधियां पाई जाएंगी, वहां पर मौके पर ही कारण बताओ नोटिस जारी कर चस्पा किया जाएगा।
पिछले शनिवार को सुशांत लोक-2 (सेक्टर-55) में व्यापक निरीक्षण किया गया था। लगभग 150 मकानों में उल्लंघन पाए गए थे। इनमें कई रिहायशी भवनों में आफिस, शोरूम, जिम, क्लिनिक, ग्रोसरी स्टोर, डिपार्टमेंटल स्टोर और बैटरी की दुकानें संचालित की जा रही थीं।
सभी मामलों में मौके पर ही नोटिस दिए गए। अब इसी क्रम में आज शनिवार को सुशांत लोक-तीन में भी ऐसे रिहायशी मकानों की जांच की जाएगी, जहां नियमों का उल्लंघन कर व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार तुरंत नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।