Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Firing: शराब पीने के दौरान दो भाइयों में कहासुनी, प्रॉपर्टी डीलर की गाड़ी पर फायरिंग

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 05:17 PM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर 55 में शराब पीने के दौरान मौसेरे भाइयों में विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे की गाड़ी पर गोली चला दी। पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर कृष्ण कुमार ने सेक्टर 56 थाने में आरोपी ब्रह्म भाटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

    Hero Image
    शराब पीने के दौरान कहासुनी, प्रापर्टी डीलर की गाड़ी पर फायरिंग।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 56 थाना क्षेत्र के सेक्टर 55 में मौसेरे भाइयों में शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद एक युवक ने गाली-गलौज के बाद दूसरे की गाड़ी पर फायरिंग की और फरार हो गया। पीड़ित ने सेक्टर 56 थाने में बुधवार को आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहरामपुर गांव में रहने वाले कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह प्रापर्टी डीलर का काम करते हैं। उनका सेक्टर 55 में आफिस हैं। मंगलवार रात वह, उसका मौसी का लड़का ब्रह्म भाटी व एक अन्य युवक साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनका ब्रह्म भाटी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

    शिकायत पर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया

    उसने गाली-गलौज की तो वह वहां से उठकर पड़ोस में ही दोस्त के ऑफिस में चले गए। उनकी थार गाड़ी ऑफिस के बाहर ही खड़ी थी। आरोपित ब्रह्म भाटी ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। बताया जाता है कि उसने दो राउंड गोली चलाई और वहां से फरार हो गया। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। कृष्ण कुमार की शिकायत पर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवार ढही; दस घरों को खाली करवाया