गुरुग्राम के कॉलेजों में एडमिशन के लिए तारीख बढ़ी, दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने पर बना संशय
गुरुग्राम के कॉलेजों में पहली मेरिट सूची वाले छात्रों ने फीस जमा कर सीट पक्की की पर दूसरी लिस्ट को लेकर संशय है। विभाग ने पहली मेरिट लिस्ट की फीस भरने की तारीख बढ़ाई जिससे शेड्यूल बदलने की संभावना है। नोडल अधिकारी के अनुसार तारीख तो बढ़ी है पर शेड्यूल नहीं बदला। ओपन काउंसलिंग 9 जुलाई से शुरू होगी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: साइबर सिटी के महाविद्यालयों में पहली मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों ने मंगलवार देर शाम तक फीस जमा कर अपनी सीट पक्की की वहीं दूसरी प्रोविजनल लिस्ट को लेकर संशय बना हुआ है।
विभाग की ओर से स्नातक कोर्सों की पहली मेरिट लिस्ट के तहत दाखिला फीस जमा कराने का एक दिन बढ़ा दिया गया था।
30 जून को दोपहर बाद विभाग की ओर से कालेजों को पत्र भेजकर छात्रों को मिले अतिरिक्त समय के बारे में सूचित किया। एक दिन बढ़ जाने से अब मेरिट लिस्ट के शेड्यूल में बदलाव होगा।
हालांकि अभी शेड्यूल बदलाव को लेकर विभाग की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है। ऐसे में तीन जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने की संभावना कम है।
सेक्टर-9 स्थित राजकीय कालेज के दाखिला नोडल अधिकारी संजय कत्याल ने बताया कि विभाग की ओर से पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिला लेने की तिथि को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।
वहीं, शेड्यूल में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि तय शेड्यूल के मुताबिक स्नातक कोर्सों की दूसरी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट दो जुलाई को जारी की जानी है।
इसके बाद तीन जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होनी है। इसके बाद खाली सीटों पर ओपन काउंसलिंग नौ जुलाई से शुरू होने की योजना है।
10 जुलाई को नए आवेदकों के लिए दाखिला पोर्टल फिर से खुलेगा। इसके बाद 24 जुलाई तक लेट फीस के साथ दाखिले दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।