Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में पांचवी बार धंसी सड़क, बसई रोड पर सीवर लाइन हुई लीक; ट्रैफिक डायवर्ट

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 09:39 AM (IST)

    गुरुग्राम के बसई रोड पर सीवर लाइन में रिसाव के कारण दो जगह सड़क धंस गई है जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। नगर निगम की टीम मरम्मत कार्य में जुटी है। यह पांचवीं बार है जब सड़क धंसी है जिससे गड्ढे हो गए हैं। पुरानी सीवर लाइनों को बदलने के लिए निगम ने सर्वे शुरू कर दिया है ताकि समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके।

    Hero Image
    बसई रोड पर सीवर लाइन लीक होने के कारण इस सड़क के बीच बड़ा गड्ढा हो गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बसई रोड एक बार फिर दो जगह से धंस गया है। यह पांचवी बार है, जब इस सड़क के नीचे सीवर लाइन लीक हुई है। इसके कारण दो जगहों पर बड़े गड्ढे हो गए और ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले वर्ष भी सीवर लाइन लीक होने के कारण सड़क में बड़ा गड्ढा हो गया था। एक बार तो एक बाइक भी इस गड्ढे में गिर गई और बाइक सवार बच गया। पिछले वर्ष अगस्त में एक ट्रक भी सड़क धंसने से फंस गया था।

    नगर निगम के चीफ इंजीनियर विजय ढाका ने बताया कि निगम की टीम सीवर लाइन की मरम्मत कर रही है। सड़क के नीचे एक बड़ी सीवर लाइन है, जोकि नगर निगम की है। वहीं, इसके ऊपर बसई रोड जीएमडीए के अधीन है।

    बता दें कि सीवर लाइन काफी पुरानी हो चुकी है और बार-बार इसके लीक होने से परेशानी बढ़ गई है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस समस्या का जल्द ही स्थायी समाधान किया जाएगा।

    वर्षा के दिनों में होती है समस्या

    मानसून सीजन में सीवर ओवरफ्लो और सड़क धंसने के कारण जगह-जगह लोगों को परेशानी हो रही है। पुराने गुरुग्राम में लगभग बीस साल से ज्यादा पुरानी सीवर लाइनें हैं।

    नगर निगम ने अब इन सीवर लाइनों को बदलने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। राजेंद्रा पार्क, विष्णु गार्डन क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो की समस्या दूर करने के लिए एक नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है।