Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: 15 महीने कोमा में रहकर युवक की मौत, अब जुड़ेगी हत्या की धारा

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 10:01 AM (IST)

    फरुखनगर में डाक कांवड़ यात्रा से लौटते समय हुए हमले में अमित नामक व्यक्ति की 15 महीने बाद कोमा में मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले को हत्या में बदल दिया है और अब हत्या की धारा जोड़ी जाएगी। इस मामले में शामिल चारों आरोपितों की जमानत रद करने की मांग की जा रही है। अदालत में अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी।

    Hero Image
    अमित पर हुए हमले के मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

    संवाद सहयोगी, बादशाहपुर। फरुखनगर में डाक कांवड़ यात्रा से लौटते समय 29 जुलाई 2024 की रात अमित पर हुए हमले के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। करीब 15 महीने तक कोमा में रहने के बाद पीड़ित अमित की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मामला हत्या के प्रयास से बदलकर हत्या में तब्दील हो गया है। पुलिस इसमें अब हत्या की धारा जोड़ेगी। अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की। आरोपित प्रवीन, अंकुश, रमेश और लोकेश ने अमित पर जानलेवा हमला किया था। पहले कार से टक्कर मारी गई और फिर लोहे की राड व पाइप से पिटाई की गई। गंभीर हालत में अमित को अस्पताल ले जाया गया। जहां वह कोमा में चला गया।

    चारों आरोपितों की जमानत हो चुकी है। अंकुश और प्रवीन को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। जबकि लोकेश और रमेश को जिला अदालत से जमानत मिल गई थी। अब अमित की मौत के बाद परिजनों ने सभी आरोपितों की जमानत रद्द करने की मांग उठाई है।

    पीड़ित पक्ष के वकील सनी तंवर ने बताया कि अदालत में 9 अक्टूबर को सुनवाई निर्धारित है। उसी तारीख को सभी आरोपितों की बेल कैंसिल कराने के लिए अर्जी दायर की जाएगी।

    फरुखनगर थाना प्रभारी का कहना है कि अस्पताल में उपचाराधीन अमित की मौत हो गई है। डाक्टर से सलाह लेकर इसमें अब हत्या की धारा की इजाद की जाएगी। उसी आधार पर अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दी जाएगी।