Gurugram News: एप से प्रशासन को दे सकेंगे सड़कों में गड्ढों की सूचना, अफसरों के पास जाएगा रियल टाइम अलर्ट
गुरुग्राम में IITians के एक समूह ने रास्ताफिक्स नामक AI-आधारित ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप सड़कों पर गड्ढों और कचरे की फोटो खींचकर सीधे प्रशासन को भेजने की सुविधा देता है। इसका उद्देश्य AI तकनीक के माध्यम से गुरुग्राम में सड़क सुरक्षा और सफाई में सुधार करना है। ऐप के माध्यम से लोग आसानी से समस्या की सूचना दे सकते हैं जिससे तत्काल कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।

महावीर यादव, बादशाहपुर। साइबर सिटी की सड़कों में जहां कहीं भी गड्ढे हैं या फिर सड़कों के किनारे कचरा पड़ा है, उसके बारे में अब आप सेकंड में प्रशासक तक सूचना पहुंचा सकते हैं। इसके लिए आइआइटियन के एक समूह ने रास्ताफिक्स नामक एआइ आधारित एप तैयार किया है। एप के इस्तेमाल के लिए किसी साइन-अप या पासवर्ड की आवश्यकता नहीं। एप पर फोटो डालते ही संबंधित अधिकारी के पास रियल टाइम अलर्ट जाएगा।
रास्ताफिक्स एप पूरी तरह गुरुग्राम केंद्रित है। इसे स्वतंत्र, पारदर्शी और कार्रवाई-उन्मुख तरीके से डिजाइन किया गया है। आइआइटियन का मानना है कि सड़कों में कहां-कहां गड्ढे हैं, कहां पर सड़कों के किनारे कचरा पड़ा है, इस बारे में पूरी जानकारी प्रशासन तक कई बार नहीं पहुंच पाती है। सड़कों के गुजरने वाले लाेग फोटो खींचकर एप पर डाल देंगे।
फोटो डालते ही संबंधित अधिकारी, कर्मचारी या इलाके के जनप्रतिनिधि की नजर समस्या पर जाएगी। ऐसे में तत्काल समस्याओं का समाधान हो सकेगा। जीएमडीए, नगर निगम, एनएचएआइ, लोक निर्माण विभाग जैसी एजेंसियों के पास व्यवस्थाएं तो हैं, लेकिन रिपोर्टिंग की जट प्रक्रिया और फालोअप की पारदर्शिता न होने से लोगों की भागीदारी कम रहती है।
एप पर जो लोग फोटो डालेंगे, उनके भीतर यह जानने की दिलचस्पी रहेगी कि काम हुआ या नहीं। काम नहीं होने पर वे दोबारा फोटो डाल देंगे। इससे जिम्मेदार विभाग के ऊपर तेजी से समस्याओं का समाधान करने का दबाव रहेगा।
रास्ताफिक ऐप में फोटो और स्वचालित लोकेशन टैगिंग के साथ एक टैप रिपोर्टिंग होगी। एप पर फोटो भेजते ही संबंधित एजेंसियों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों और स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों (विधायक और पार्षदों) को रियल-टाइम अलर्ट जाएगा।
सबसे बड़ी चुनौती इस प्लेटफार्म को लगातार अपडेट और सटीक बनाए रखने की होगी। हमारा उद्देश्य सिविक टेक, गवर्नेंस और इम्पैक्ट का उपयोग कर एक बेहतर गुरुग्राम बनाना है।
प्रवीन कौशल, सलाहकार, एंटिनो
रास्ताफिक्स एक स्वयंसेवक-प्रेरित सिविक टेक पहल है। इसे एंटिनो द्वारा नागरिकों के लिए विकसित किया गया है। लक्ष्य एआइ तकनीक के माध्यम से गुरुग्राम में सड़क, सुरक्षा और सफाई में सुधार कराना है। एप का कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
विनय कृष्ण गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एंटिनो
90 सड़कों की हालत जर्जर
साइबर सिटी की प्रमुख सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव देखते हुए यातायात पुलिस ने सड़कों में बने गड्ढों का एक सर्वे कराया। सर्वे में सामने आया कि शहर की 90 मुख्य सड़कें जर्जर हालत में हैं। जिन पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है।
एमजी रोड, मेट्रो स्टेशन के पास पिलर नंबर 64 से 114 तक, सिटी सेंटर रोड, हीरो होंडा चौक, पलड़ा रोड, सोहना रोड, दिल्ली-जयपुर हाईवे से जुड़ी लिंक रोड समेत कई मार्गों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। ये सड़कें नगर निगम, एनएचएआइ, जीएमडीए और पीडब्ल्यूडी से जुड़ी हैं।
विभागों को पत्र भेजकर मरम्मत कराने को भी कहा गया है। खराब सड़कों की वजह से रोजाना लाखों वाहन चालक जाम और दुर्घटनाओं की परेशानी झेल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।