गुरुग्राम मे ट्रैफिक पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 4655 वाहनों के काटे चालान; 34 लाख से ज्यादा जुर्माना
गुरुग्राम पुलिस ने मई महीने में लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने वाले 4655 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इन चालानों से 34 लाख 23 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गलत लेन में गाड़ी चलाने से दुर्घटनाएं होती हैं इसलिए यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है। पुलिस का उद्देश्य गुरुग्राम में यातायात को सुरक्षित और सुगम बनाना है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के निर्देशन में यातायात पुलिस ने पिछले महीने लेन ड्राइविंग का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। एक मई से 31 मई के बीच अभियान चलाया गाय।
इस दौरान लेन में ड्राइविंग न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मॉनिटरिंग की गई। कुल 4655 वाहनों के नियमानुसार चालान किए गए। इनकी कुल जुर्माना राशि 34 लाख 23 हजार 500 रुपये है।
डीसीपी ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस का उद्देश्य यातायात का संचालन व्यवस्थित व सुगम बनाकर गुरुग्राम की सड़कों पर वाहनों का संचालन सुगम व सुरक्षित करना है।
सड़क हादसों का एक मुख्य कारण गलत लेन में वाहन चलाना तथा अचानक लेन बदलना भी है। उन्होंने सभी से यातायात नियमों के पालन की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।