Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Crime: पत्नी कहना नहीं मानती थी तो पति ने हवाई फायर कर धमकाया, महिला पहुंच गई थाने; फिर जो हुआ...

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:22 PM (IST)

    गुरुग्राम के झाड़सा गांव में पत्नी की बात न मानने पर सत्येंद्र नामक व्यक्ति ने लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग की। पत्नी ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसने पति पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो पंचायत विभाग में एकाउंटेंट है और निलंबित चल रहा है।

    Hero Image
    पत्नी कहना नहीं मानती थी तो पति ने हवाई फायर कर धमकाया।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के झाड़सा गांव में एक पति ने पत्नी के कहना नहीं मानने पर उसे धमकाने के लिए हवाई फायर कर दिए। उसने रविवार रात अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर और गन से दो हवाई फायर किए। महिला की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आरोपित पति को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झाड़सा गांव में रहने वाली 43 वर्षीय महिला ने रविवार शाम सदर थाने में दी शिकायत में कहा कि उनके पति 45 वर्षीय सत्येंद्र अक्सर गाली-गलौज और झगड़ा करते हैं। पति ने उन्हें और बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए रविवार शाम अपने लाइसेंसी हथियारों से दो हवाई फायर किए।

    पुलिस टीम ने जांच करते हुए सोमवार को आरोपित पति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपित सत्येंद्र पंचायत विभाग में बतौर एकाउंटेंट नौकरी करता है और वर्तमान में नूंह के तावड़ू में कार्यरत है। कार्यलय में न जाने के कारण विभाग ने इसे डेढ़ महीने पहले निलंबित किया हुआ था।

    आरोपित ने पुलिस पूछताछ में यह भी कि इसकी पत्नी व बच्चे इसका कहना नहीं मानते थे। बच्चे अच्छे से पढ़ाई नहीं करते थे। इसको लेकर आरोपित का इसकी पत्नी व बच्चों के साथ हमेशा झगड़ा रहता था। रविवार रात भी इन्हीं बातों के चलते इनके बीच झगड़ा हो गया।

    गुस्से में आकर इसने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर व गन से दो हवाई फायर किए। इसने वर्ष 2000 में हथियारों का लाइसेंस बनवाया था। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, एक लाइसेंसी गन, दो खाली खोल व चार कारतूस बरामद किए हैं।

    यह भी पढ़ें- क्लब की लेट नाइट पार्टी पड़ी भारी, कार में सो रहे युवक को बाहर फेंक लुटेरे फरार; तीन गिरफ्तार