Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में आरएस बाठ को देख अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप, DTP ने दिया 2 दिन में कब्जा हटाने का अल्टीमेटम

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 11:48 AM (IST)

    गुरुग्राम में डीटीपी आरएस बाठ ने सोहना शहर में अतिक्रमणकारियों को दो दिन में अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया है जिससे उनमें हड़कंप मच गया। अलवर रोड मुख्य बाजार लेबर चौक और खेल चौक पर निरीक्षण किया गया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी। शहर में अतिक्रमण से यातायात बाधित है।

    Hero Image
    सोहना शहर में अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते डीटीपी आरएस बाठ। फोटो- जागरण

    संवाद सहयोगी, सोहना। गुरुग्राम में सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ डीटीपी आरएस बाठ की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामले में डीटीपी आरएस बाठ बुधवार शाम सोहना शहर में किए गए अतिक्रमण का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाठ ने अलवर रोड के मुख्य बाजार व लेबर चौक से लेकर खेल चौक तक सड़क का निरीक्षण किया। सड़क पर किए गए अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को हिदायत दी कि दो दिन में अतिक्रमण स्वयं हटा लो, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके साथ नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी भी थे।

    डीटीपी ने मुख्य बाजार का भी निरीक्षण कर दुकानदारों से कहा कि अतिक्रमण हटा लें। अगली बार हटाने के लिए नहीं कहा जाएगा बल्कि हटा दिया जाएगा। बता दें कि शहर में जगह-जगह अतिक्रमण है।

    इस वजह से मुख्य बाजार से लेकर लगभग सभी सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव रहता है। दुकानदार अपनी दुकानों से कई-कई फीट आगे सामान रखते हैं। इससे सड़कों की चौड़ाई काफी कम हो जाती है।

    शाम के दौरान कई सड़कों से पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। वाहन तो निकल ही नहीं सकते। डीटीपी के निरीक्षण से परेशान लोगों में खुशी का आलम है। सभी को उम्मीद है कि अब जल्द ही सोहना शहर की तस्वीर बदलेगी।