Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम के कॉलेज में दाखिले का एक और सुनहरा अवसर, जानें बची सीटाें के लिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

    गुरुग्राम के सरकारी कॉलेजों में अभी भी 30% सीटें खाली हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग ने छात्रों को फिजिकल काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश का एक और मौका दिया है। 28 अगस्त को दस्तावेजों की जांच होगी और छात्रों को शुल्क देना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के कॉलेजों में 50% से अधिक सीटें खाली हैं।

    By rozi sinha Edited By: Kushagra Mishra Updated: Thu, 07 Aug 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    महाविद्यालय में दाखिले के लिए करीब 30 फीसदी सीटें खाली।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी के राजकीय और सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में दाखिले के लिए करीब 30 फीसदी सीटें खाली हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग के अनुसार शहर में राजकीय और सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में 10,990 सीटें हैं।

    इन सीटों में से अभी तक 7,595 सीटों पर दाखिले हो पाए है। विभाग की ओर से राजकीय महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से एक और मौका दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार विद्यार्थियों को फिजिकल काउंसलिंग के तहत महाविद्यालय में रिक्त सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।

    फिजिकल काउंसलिंग के तहत 28 अगस्त विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच कर दाखिला दिया जाएगा वहीं दाखिले के लिए विद्यार्थियों को 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब और अतिरिक्त 100 रुपये विलंब शुल्क देना होगा।

    शहर में 10 राजकीय महाविद्यालय है। इन महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग के शेड्यूल के अनुसार 24 जुलाई तक विद्यार्थियों को महाविद्यालय में दाखिला दिया गया था।

    इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के महाविद्यालय में 50 फीसदी से अधिक सीटें खाली रह गई थीं। इन सीटों पर दाखिले न होने की स्थिति में एक बार फिर से दाखिला प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग की जा रही थी।

    ग्रामीण क्षेत्रों के महाविद्यालय में ज्यादातर सीटें खाली

    शहर में चार महाविद्यालय शहरी और छह महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में शामिल हैं। मानेसर स्थित महाविद्यालय में 68 फीसद, फरुखनगर स्थित महाविद्यालय में 60 फीसद, सिधरावली स्थित राजकीय महाविद्यालय की 60 फीसद और रिठौज, पटौदी, जटौली हेलीमंडी स्थित राजकीय महाविद्यालय की भी करीब 65 फीसद सीटें खाली हैं।

    ऐसे में फिर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होने से महाविद्यालय की सभी सीटों पर दाखिला होने की उम्मीद जगी है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में मौजूद महाविद्यालयों में भी करीब 20 फीसदी सीटें खाली हैं।

    महाविद्यालय में ज्यादातर पाठ्यक्रमों की सीटें भर चुकी हैं। कुछ एक दो पाठ्यक्रम में कुछ सीटें खाली हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से 28 अगस्त तक दाखिले के लिए एक और मौका दिया गया है। विद्यार्थी अपने पसंद के अनुसार पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं।

    - डाॅ. पुष्पा अंतिल, प्राचार्या, द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय

    यह भी पढ़ें- ITI दाखिले का चौथा चरण आज शाम तक, पांचवां स्पॉट राउंड 11 अगस्त से शुरू