ITI दाखिले का चौथा चरण आज शाम तक, पांचवां स्पॉट राउंड 11 अगस्त से शुरू
गुरुग्राम के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले का एक और मौका दिया गया है। चौथे चरण की प्रक्रिया आज शाम तक चलेगी और पांचवां स्पॉट राउंड 11 अगस्त से शुरू होगा। विद्यार्थी रिक्त सीटों की जानकारी पोर्टल पर देख सकते हैं और ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। प्रधानाचार्य ने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से समय पर दाखिला सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को एक और मौका दिया गया है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिले की चौथे चरण की प्रक्रिया आज शाम तक चलेगी।
इस चरण में जिन प्रार्थियों को सीट अलाट हो चुकी है, वह संबंधित संस्थान में समय रहते जाकर अपना दाखिला सुनिश्चित करें। पांचवें आन द स्पॉट राउंड की प्रक्रिया में 11 अगस्त से शुरू होगी। 11 अगस्त को सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की रिक्त सीटों की जानकारी पोर्टल पर दर्शाई जाएगी।
11 अगस्त को विद्यार्थियों को एक बार फिर ऑनलाइन दाखिला फार्म भरने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद 12 अगस्त से 22 अगस्त तक आन द स्पॉट दाखिले के लिए मेरिट कार्ड जनरेट किए जाएंगे।
12 से 14 अगस्त तथा 18 से 22 अगस्त तक संस्थान स्तर पर मेरिट के आधार पर सीट अलाटमेंट करते हुए दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा तथा फीस ऑनलाइन जमा की जाएगी।
संस्थान के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने बताया कि यह निर्णय विभाग द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।
उन्होंने सभी योग्य और इच्छुक विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वह 11 अगस्त से पहले पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फार्म भरें और मेरिट कार्ड डाउनलोड करके समय पर संस्थान में उपस्थित होकर अपना दाखिला सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://admissions.itiharyana.gov.in पर विजिट किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।