Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम के लोगों को नगर निगम देगा और बेहतर सुविधा, ले लिया बड़ा फैसला

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 12:14 PM (IST)

    गुरुग्राम नगर निगम ने नागरिक सेवाओं को सुधारने के लिए सेंट्रल स्टोर बनाने का फैसला किया है। यहाँ पानी सीवरेज और स्ट्रीट लाइट से जुड़े सामान उपलब्ध रहे ...और पढ़ें

    Hero Image
    नगर निगम गुरुग्राम बनाएगा सेंट्रल स्टोर, आपात स्थिति में तुरंत मिलेगी सुविधा। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम ने शहर में नागरिक सेवाओं को और बेहतर व तेज बनाने के लिए एक सेंट्रल स्टोर बनाने का निर्णय लिया है। इस स्टोर में पानी की सप्लाई, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट और अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़ा सामान पहले से स्टाक में रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फैसले से किसी भी आपात स्थिति जैसे मोटर खराब होना, स्ट्रीट लाइट बंद होना या पाइप लाइन में दिक्कत आने पर जरूरी सामान जैसे पंप, केबल, बल्ब, पाइप आदि तुरंत मौके पर भेजे जा सकेंगे।

    इससे सेवा में देरी नहीं होगी और नागरिकों की शिकायतों का समाधान जल्दी हो पाएगा। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि कई बार सामान की कमी के कारण मरम्मत कार्य में देरी होती है, जिससे लोगों को परेशानी होती है।

    सेंट्रल स्टोर से यह दिक्कत दूर होगी। डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम भी बनेगा, जिससे स्टाक की जानकारी रियल-टाइम में मिल सकेगी और पारदर्शिता बनी रहेगी।

    इंजीनियरिंग शाखाओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे जरूरी सामान की सूची बनाकर जल्द निगम को दें ताकि स्टोर को अच्छी तरह तैयार किया जा सके।

    यह व्यवस्था नगर निगम गुरुग्राम की प्रोएक्टिव गवर्नेंस की दिशा में एक और सकारात्मक कदम माना जा रहा है जिससे शहरवासियों को तेज और निर्बाध सेवाएं मिल सकेंगी।