गुरुग्राम में आशियाना हाउसिंग सोसायटी के आवंटियों का फूटा गुस्सा, बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन
गुरुग्राम के सेक्टर-37 सी में आशियारा हाउसिंग सोसायटी के आवंटियों ने अधूरे निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन किया। आवंटियों का कहना है कि प्रोजेक्ट लॉन्च हुए सात साल हो चुके हैं फिर भी 20% काम बाकी है। बिल्डर द्वारा भुगतान न करने से निर्माण रुका है। आवंटियों ने किराया और ईएमआई का बोझ झेलते हुए अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। सेक्टर-37 सी स्थित रेणुका ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किफायती आवास योजना के तहत विकसित की जा रही आशियारा हाउसिंग सोसायटी के आवंटियों ने रविवार को प्रोजेक्ट साइट पर प्रदर्शन किया।
आवंटियों का कहना है कि लंबे इंतजार के बावजूद अभी भी लगभग 20 प्रतिशत निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। बिल्डर रेणुका ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से ठेकेदार को भुगतान न होने के कारण पिछले कई महीनों से निर्माण कार्य लगभग ठप है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रोजेक्ट को लॉन्च हुए लगभग सात वर्ष बीत चुके हैं, जबकि नियमों के अनुसार किफायती आवासीय प्रोजेक्ट को चार वर्षों में पूरा किया जाना चाहिए। आवंटी गौतम कुमार मैति, संजीव सैनी, भूपेंद्र कुमार का आरोप है कि बिल्डर ने समय पर फ्लैट देने का वादा किया था, लेकिन अब स्थिति ऐसी है कि प्रोजेक्ट अधर में लटक गया है।
प्रोजेक्ट की शुरुआत किफायती आवास योजना के तहत हुई थी, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने सपनों का घर पाने के लिए निवेश किया। वर्ष 2018 में बुकिंग के बाद 992 फ्लैटों वाले इस प्रोजेक्ट का अब तक सिर्फ लगभग 80% कार्य ही पूरा हो पाया है।
घर न मिलने के कारण आवंटी पिछले कई वर्षों से किराया और बैंक लोन की ईएमआइ दोनों का दबाव झेल रहे हैं। कई बार टाउन प्लानिंग और हरेरा अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वर्ष 2022 में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी प्राधिकरण ने कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं किया।
आवंटियों ने यह भी बताया कि उन्होंने फ्लैट की कुल लागत का 100% भुगतान पहले ही कर दिया है लेकिन अब साइट पर निर्माण रुक चुका है क्योंकि निर्माण कंपनी को मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया।
प्रोजेक्ट में विभिन्न कार्य अभी अधूरे कार्य है जिसमें जल आपूर्ति, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, लिफ्ट इंस्टालेशन, अग्निशमन प्रणाली, विद्युत सब-स्टेशन, दरवाजे-खिड़की की फिटिंग, पत्थर व टाइल लगाने का कार्य, ओवरहेड टैंक का निर्माण, अंदर और बाहर की पेंटिंग और वायरिंग इत्यादि शामिल हैं।
आंदोलनकारियों में अमित गुप्ता, अरविंद पटेल, हेमंत, रोशन, द्विवेश तिवारी, विनय वाजपेयी, अनुज कुमार समेत सैकड़ों आवंटी शामिल रहे। आवंटियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया तो वे बिल्डर के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।