गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 साल के बच्चे की मौत, ड्राइवर निकला सरकारी डॉक्टर, गिरफ्तार
गुरुग्राम के सूरत नगर में 15 सितंबर को एक तेज रफ्तार कार ने चार साल के बच्चे को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार को जब्त कर लिया और आरोपी चालक जो एक सरकारी डॉक्टर है को गिरफ्तार कर लिया है। ऑटो चालक जितेंद्र कुमार के बेटे ऋषि की दर्दनाक मौत से इलाके में शोक की लहर है। पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। आनंद गार्डन चौकी क्षेत्र के सूरत नगर फेस दो में 15 सितंबर की शाम गली में खेल रहे चार साल के बच्चे की जिस कार की टक्कर से मौत हो गई थी, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। कार चालक की पहचान कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान गुरुग्राम के हितेश शर्मा के रूप में की गई। हितेश सरकारी डाॅक्टर है।
पहिया बच्चे के ऊपर से गुजर गया
सूरत नगर फेस दो में रहने वाले जितेंद्र कुमार ने आनंद गार्डन चौकी में दर्ज कराई शिकायत में कहा था कि वह ऑटो चालक हैं। 15 सितंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे वह घर के सामने बैठे हुए थे। उनका चार वर्षीय बेटा वहीं खेल रहा था। इसी दौरान एक एस-क्राॅस गाड़ी तेज रफ्तार में आई और देखते ही देखते गाड़ी चालक ने उनके बेटे ऋषि को टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी का पहिया बच्चे के ऊपर से गुजर गया।
यह भी पढ़ें- काली स्कॉर्पियो से आए युवकों की गुंडागर्दी, खाने के पैसे मांगने पर ढाबा संचालक-बेटे से मारपीट कर दी धमकी
डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
जितेंद्र ने बताया कि गाड़ी चालक ने आगे जाकर गाड़ी रोकी और उतरकर बाहर भी आया लेकिन जब उसने देखा कि बच्चे को ज्यादा चोट आई है तो वह मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया। जितेंद्र बेटे को आसपास के लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल ले गए थे। यहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
वापस जाते समय हुआ एक्सीडेंट
पुलिस ने मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया था। मामले की जांच शुरू की थी। जितेंद्र कुमार ने गाड़ी का नंबर और फोटो भी पुलिस को उपलब्ध कराई थी। आनंद गार्डन चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच करते हुए गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को कार जब्त कर ली और आरोपित चालक डाॅ. हितेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह सरकारी डाॅक्टर हैं। 15 सितंबर को वह सूरत नगर पीएचसी में किसी मरीज को देखने आए थे। वापस जाने के दौरान यह घटना हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।