गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी, Rapido के साथ साझेदारी से किराये में मिलेगा Discount
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने रैपिडो के साथ मिलकर छात्रों को सस्ती परिवहन सुविधा दी है। यूनिवर्सिटी के छात्र रैपिडो बाइक सेवा का उपयोग करके दिल्ली-एनसीआर आने-जाने पर 25% की छूट पा सकते हैं। छूट पाने के लिए छात्रों को क्यू-आर कोड स्कैन करके यूनिवर्सिटी आईडी कार्ड अपलोड करना होगा। प्रोमो कोड का उपयोग करके वे राइड पर 25% की छूट पा सकते हैं।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को किफायती और सुरक्षित परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए रैपिडो के साथ साझेदारी की है।
इस पहल के तहत विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से दिल्ली-एनसीआर के किसी भी स्थान तक जाने के लिए और आने के लिए रैपिडो की बाइक सेवा का उपयोग कर 25 फीसदी की विशेष छूट का लाभ उठा सकेंगे।
इस संबंध में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संजय कौशिक ने बताया कि विद्यार्थियों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए रैपिडो की ओर से दिए गए क्यू-आर कोड को स्कैन करना पड़ेगा।
जिसके बाद अपने यूनिवर्सिटी के आई कार्ड को अपलोड करना होगा। इसके बाद उनको एक प्रोमो कोड प्राप्त होगा। राइड बुक करते समय प्राप्त प्रोमो कोड दर्ज करें।
भुगतान के समय स्वचालित रूप से 25 फीसदी की छूट लागू हो जाएगी। इस अवसर पर रैपिडो हेड सर्विसेज-बाइक्स दिल्ली-एनसीआर अमन शर्मा, मैनेजर शेखर और जीयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डाॅ. अमन वशिष्ठ भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Hit and Run: गुरुग्राम में थार गाड़ी की टक्कर से तीन साल के बच्चे की मौत, स्थानीय लोगों में आक्रोश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।