Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: अगर पानी बर्बाद किया तो GMDA काटेगा कनेक्शन, पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 04:08 PM (IST)

    गर्मी में पानी की खपत बढ़ने से गुरुग्राम में पेयजल संकट गहरा रहा है। जीएमडीए ने पानी की बर्बादी को लेकर सख्ती दिखाते हुए मेफील्ड गार्डन और वाटिका बिजनेस पार्क को नोटिस भेजा है। इन परिसरों में पीने के पानी का उपयोग बागवानी और निर्माण कार्यों में पाया गया। जीएमडीए ने चेतावनी दी है कि दुरुपयोग रोकने में विफल रहने पर जल कनेक्शन काट दिया जाएगा।

    Hero Image
    पानी बर्बाद किया तो जीएमडीए काटेगा कनेक्शन

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गर्मी में शहर में पानी की खपत भी बढ़ गई है। पेयजल की बर्बादी होने के कारण शहर के कई क्षेत्रों में अभी से पेयजल संकट होने लगा है। इसको देखते हुए गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलवपमेंट अथारिटी (जीएमडीए) ने भी सख्त रवैया अपना लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी का दुरुपयोग करने पर जीएमडीए ने मेफील्ड गार्डन और वाटिका बिजनेस पार्क को नोटिस भेजा है। सेक्टर-51 स्थित मेफील्ड गार्डन (एन ब्लाक) और सेक्टर-49 स्थित वाटिका बिजनेस पार्क के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां पर पीने के पानी को व्यर्थ बहाया जा रहा है।

    जीएमडीए की ओर से जारी नोटिस में क्या कहा गया?

    जीएमडीए की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि प्राधिकरण की टीम ने 23 अप्रैल को दोनों परिसरों का निरीक्षण किया। इसमें पाया गया कि सरकारी जल आपूर्ति कनेक्शन से मिलने वाला पीने का पानी बागवानी, लान में सिंचाई, निर्माण कार्यों और अन्य गैरजरूरी गतिविधियों में उपयोग हो रहा है। जबकि सीवर के शोधित पानी से यह सिंचाई होनी चाहिए।

    प्राधिकरण ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस दुरुपयोग को रोका नहीं गया तो संबंधित जल कनेक्शन बिना किसी अन्य सूचना के काट दिया जाएगा। जीएमडीए की जल आपूर्ति विंग, इन्फ्रा-टू की ओर से यह नोटिस जारी किया है।

    जीएमडीए के एक्सईएन अभिनव वर्मा ने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम को भी पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि वे जांच कर दोषियों के चालान काटने या जुर्माना लगाने की कार्रवाई करें। 

    लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

    अधिकारियों का कहना है कि सरकारी जल आपूर्ति कनेक्शन केवल पीने और घरेलू उपयोग के लिए है। इसके किसी भी अन्य कार्यों में इस्तेमाल को गंभीर उल्लंघन माना जाएगा। जल संकट को देखते हुए अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Gurugram Traffic Advisory: 30 दिन बंद रहेगी गुरुग्राम की ये सड़क, पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन; देखकर निकलें

    जीएमडीए ने निरीक्षण के दौरान लिए गए फोटो सुबूतों के साथ दोनों प्रतिष्ठानों को नोटिस भेजा है। अधिकारियों के अनुसार पानी की बर्बादी करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाएगा।