Gurugram Traffic Advisory: 30 दिन बंद रहेगी गुरुग्राम की ये सड़क, पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन; देखकर निकलें
Gurugram Traffic Advisory गुरुग्राम में सिद्धेश्वर से कबीर भवन चौक तक ओल्ड रेलवे रोड बंद रहेगा। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर रूट डायवर्जन लागू किया है। वाहन चालकों को रेलवे स्टेशन और सेक्टर 4/7 चौक जाने के लिए न्यू कॉलोनी होते हुए रूट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। यह रूट डायवर्जन करीब 30 दिनों तक जारी रहेगा।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शिव मूर्ति के पास जीएमडीए की ओर से बरसाती नाले के निर्माण को लेकर एक महीने के लिए ओल्ड रेलवे रोड पर सिद्धेश्वर चौक से कबीर भवन चौक के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है।
इस कारण बुधवार से अगले आदेश तक इसके बीच की सड़क को जर्सी बैरिकेड लगाकर वाहन चालकों के लिए बंद कर दिया गया। मंगलवार देर रात ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की थी।
बैरिकेडिंग से परेशान हुए लोग
बुधवार सुबह-सुबह जब लोग राजीव चौक से ओल्ड रेलवे रोड पर जाने के लिए आए तो जर्सी बैरिकेडिंग देख दूसरे रास्तों पर निकल गए। सिद्धेश्वर चौक से कबीर भवन चौक के बीच के दुकानदारों और यहां रहने वाले लोगों को इस दौरान काफी परेशानी हुई।
लोगों को दूसरों रास्तों से होते हुए अपने गंतव्य के लिए जाना पड़ा। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी गुरुग्राम में थे। इसको देखते हुए सिद्धेश्वर चौक पर जाम न लगे, इसके लिए यहां पर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कई पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को गाइड किया।
एक महीने के लिए यह रहेगा रूट डायवर्जन
- ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया कि बुधवार से सदर बाजार चौक से न्यू कॉलोनी की ओर जाते समय शिव मूर्ति से पहले सीवर ब्लाक का कार्य होना है। सुरक्षा की दृष्टि से इस रास्ते को बंद किया जा रहा है।
- इसके अलावा न्यू कॉलोनी मोड़ की ओर से राजीव चौक की ओर जाने वाला रास्ता सुचारू रूप से वाहनों के लिए खुला रहेगा।
- जो वाहन चालक राजीव चौक से न्यू कॉलोनी मोड़, सेक्टर 4/7 और रेलवे स्टेशन की ओर जाना चाहते हैं, वह सभी वाहन चालक जेल चौक के रास्ते, भूतेश्वर मंदिर, पटौदी चौक होते हुए न्यू कॉलोनी मोड़ के आगे सेक्टर 4/7 और रेलवे स्टेशन के रास्ते का इस्तेमाल करेंगे। यह रूट डायवर्जन करीब 30 दिनों तक जारी रहेगा।
@trafficggn
"Traffic Advisory" pic.twitter.com/fBrQIXggVA
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) April 22, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।