Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GMDA की बैठक में मुख्यमंत्री कई प्रोजेक्ट को देंगे मंजूरी, गुरुग्राम के लोगों की होगी बल्ले-बल्ले

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 08:07 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जीएमडीए की 14वीं बैठक में गुरुग्राम के लिए कई परियोजनाओं को मंजूरी दी। पुराने गुरुग्राम मेट्रो रूट पर अंडरपास बख्तावर चौक अंडरपास रामपुरा से नौरंगपुर तक सड़क निर्माण और मॉडल सनाथ रोड का शुभारंभ शामिल है। सोहना और पटौदी क्षेत्र में भी सड़क विकास परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।

    Hero Image
    जीएमडीए की 14वीं बैठक में मुख्यमंत्री देंगे कई प्रोजेक्ट को मंजूरी

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को दोपहर में तीन बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जीएमडीए की 14वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पुराने गुरुग्राम के मेट्रो रूटों पर पांच अंडरपास या फ्लाईओवर बनाए जाने हैं, जिस पर 350 करोड़ करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसकी मंजूरी जीएमडीए की इस बैठक में दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा बख्तावर चौक पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। इस पर 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसकी स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। बैठक में रामपुरा से नौरंगपुर तक प्रस्तावित लगभग ढाई किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण की प्रशासनिक मंजूरी दी जाएगी। सेक्टर 78-80 डिवाइडिंग रोड और सेक्टर 79 रोड के बनने से इन सेक्टरों के निवासियों को कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।

    इसके अलावा नवनिर्मित माडल सनाथ रोड का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री करेंगे। इस सड़क को माडल बनाने पर जीएमडीए ने दस करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 30 मीटर चौड़ी और 2.4 किलोमीटर की लंबाई वाली इस सड़क के निर्माण कार्य में ड्रेन, फुटपाथ और ड्रेन के ऊपर साइकिल ट्रैक का निर्माण, सड़क पर फर्नीचर आदि शामिल हैं।

    इसमें पैदल चलने और साइकिल चलाने के लिए चौड़े रास्ते, व्यापक पौधारोपण, बाढ़ को नियंत्रित करने और भूजल को फिर से भरने के लिए जल प्रबंधन और सुगमता का ध्यान रखना शामिल है। प्रोजेक्ट में फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, बेंच और अन्य सुविधाएं बनाने के लिए सीएंडडी सामग्री का पुनः उपयोग किया गया है। बस स्टाप और विश्राम क्षेत्र भी डिजाइन किए गए हैं।

    सोहना और पटौदी क्षेत्र में भी होगा सड़कों का शिलान्यास व उद्घाटन

    मुख्यमंत्री सोहना व पटौदी विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग से संबंधित 115 करोड़ से अधिक की 18 सड़क विकास परियोजनाएं आमजन को समर्पित करेंगे। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चरणदीप सिंह राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री गुरुग्राम में सोहना विधानसभा में 32 लाख 63 हजार की लागत से निर्मित बीपीडीएस रोड से नुनेरा, 28 लाख 26 हजार की लागत से पूर्ण हुए लोह सिंघानी से चमनपुरा रोड तथा 8 करोड़ 23 लाख 19 हजार की लागत से निर्मित जीए रोड से अलीपुर हरिया हेड़ा तथा रायसीना गांव में मंदिर रोड़ का उद्घाटन करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Palwal News: मुख्यमंत्री नायब सिंह दौरे को लेकर तैयारी तेज, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

    वहीं, 13 करोड़ 34 लाख 53 हजार की राशि से बनने वाले जीए रोड से धुमसपुर वाया नयागांव तथा 16 करोड़ 56 लाख 79 हजार की राशि से बनने वाले सोहना-अभयपुर-लोहटकी-खेड़ला तथा दमदमा से रिठौज सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे। पटौदी विधानसभा में भी विभिन्न सड़क विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

    कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनेंगे जनसमस्याएं

    डीसी अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को सुबह 11 बजे सिविल लाइंस स्थित जिला परिषद के स्वतंत्रता सेनानी सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वह 19 परिवादों की सुनवाई करेंगे। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, ताकि शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा सके।