Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Utsav: साइबर सिटी में 27 से 31 अगस्त तक रहेगी गणेशोत्सव की धूम, समिति ने तैयार किया प्लान

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 12:57 PM (IST)

    गुरुग्राम में 27 से 31 अगस्त तक गणेशोत्सव की धूम रहेगी। सेक्टर-27 के सामुदायिक भवन में गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसके बाद आरती की जाएगी। महिलाओं द्वारा गणेश आराधना और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। हास्य नाटक करून गेलो गाव का मंचन होगा और हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।

    Hero Image
    सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में 27 से 31 तक गणेशोत्सव की धूम रहेगी। इसके लिए सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली है। सेक्टर-27 के सामुदायिक भवन में पहले दिन यानी 27 अगस्त की सुबह नौ बजे श्री गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके बाद आरती की जाएगी। भक्तों के दर्शन के लिए पंडाल दिन भर खुला रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जानकारी समिति के अध्यक्ष शांताराम उदागे ने रविवार को सोहना रोड स्थित जीएनएच कन्वेंशन सेंटर मेें आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन शाम सात बजे समिति की महिलाओं द्वारा गणेश आराधना एवं गणेश तांडव स्तोत्र प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद करीब 108 दंपति द्वारा गणेश जी की विशेष आरती की जाएगी।

    रात 8 बजे से पंडित भीमसेन जोशी जी के पौत्र विराज जोशी का अभंगों का अभंगवाणी कार्यक्रम होगा। उनके साथ हार्मोनियम पर संतोष कुलकर्णी, तबले पर स्वराज कुलकर्णी, पखवाज पर ज्ञानेश्वर दुधाणे, ताल पर मैत्रेय कुलकर्णी और निवेदक अतुल मोघे होंगे।

    28 अगस्त को रात आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 29 अगस्त को महेश मांजरेकर निर्मित "करून गेलो गाव" हास्य नाटक का मंचन किया जाएगा। महाराष्ट्र के प्रसिद्ध हास्य कलाकार भाऊ कदम इस नाटक के मुख्य कलाकार एवं आकर्षण रहेंगे।

    30 अगस्त को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक विविध स्पर्धा आयोजित होगी, जिसमें बच्चों की चित्रकला, महिलाओं की रंगोली, पाक-कला शामिल होगी। इसके बाद बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होगा। रात आठ बजे हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

    इसमें डा. प्रेरणा ठाकरे, आदित्य जैन, चेतन चर्चित, अतुल ज्वाला अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगे। 31 अगस्त को सुबह नौ बजे विशेष हवन आयोजित किया जाएगा। 11 बजे ढोल पथक की गूंज के साथ भव्य विसर्जन यात्रा आयोजित होगी। यह यात्रा सेक्टर 27 के सामुदायिक भवन से शुरू होकर लगभग 10 किमी की यात्रा करके वापस सामुदायिक भवन में ही संपन्न होगी।